हिमाचल प्रदेश : स्कूल के प्रधानाचार्य पर सहकर्मी से बलात्कार का आरोप, प्राथमिकी दर्ज

हिमाचल प्रदेश : स्कूल के प्रधानाचार्य पर सहकर्मी से बलात्कार का आरोप, प्राथमिकी दर्ज

  •  
  • Publish Date - June 27, 2025 / 02:50 PM IST,
    Updated On - June 27, 2025 / 02:50 PM IST

शिमला, 27 जून (भाषा) हिमाचल प्रदेश के शिमला के ठियोग क्षेत्र में एक निजी स्कूल के प्रधानाचार्य पर एक महिला कर्मचारी के साथ बलात्कार करने, धमकाने और मारपीट के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उसने बताया कि महिला ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि प्रधानाचार्य ने उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए और उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें भी लीं।

महिला ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि आरोपी ने तस्वीरों का इस्तेमाल कर उसे धमकाया और बार-बार बलात्कार किया। 25 मार्च को जब पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपी ने उसे बेल्ट से पीटा।

शिमला के पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ बलात्कार समेत प्रासंगिक धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है।

भाषा शफीक नरेश

नरेश