हिमाचल प्रदेश : ठाकुर ने प्रधानमंत्री से कोविड प्रबंधन पर चर्चा की

हिमाचल प्रदेश : ठाकुर ने प्रधानमंत्री से कोविड प्रबंधन पर चर्चा की

  •  
  • Publish Date - July 17, 2021 / 03:52 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

शिमला, 17 जुलाई (भाषा) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात की और उन्हें राज्य में कोविड प्रबंधन तथा टीकाकरण के बारे में जानकारी दी।

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने यहां बताया कि प्रधानमंत्री ने टीकाकरण अभियान के सफल संचालन पर मुख्यमंत्री ठाकुर को बधाई दी।

प्रवक्ता ने बताया कि ठाकुर ने मोदी से अनुरोध किया कि वह राज्य को बड़ी संख्या में दवाएं और मेडिकल उपकरण पार्क बनाने की अनुमति दें, क्योंकि इससे ना केवल औद्योगिक गतिविधियां बढ़ेंगी बल्कि रोजगार के अवसर भी उत्पन्न होंगे।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने मंडी जिले के नागचला में प्रस्तावित हवाईअड्डे के निर्माण के लिए धन की मांग की और राज्य में सड़क संपर्क बेहतर बनाने को लेकर भी प्रधानमंत्री से चर्चा की।

प्रवक्ता ने बताया कि ठाकुर ने प्रधानमंत्री मोदी से अनुरोध किया कि वह पर्यटन बुनियादी ढांचा विकास परियोजना के तहत सहायता के लिए केन्द्र को भेजे गए वित्तीय दस्तावेज को मंजूरी दें।

भाषा अर्पणा अविनाश

अविनाश