LIVE NOW
Hindi Today News and LIVE Update 4 February 2025 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसद में सम्बोधन.. गरीबी-बेरोजगारी के मुद्दे पर कांग्रेस की सरकारों को लिया निशाने पर…

Hindi Today News and LIVE Update 4 February 2025 : पीएम मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण का दे रहे जवाब, यहां देखें लाइव

  •  
  • Publish Date - February 4, 2025 / 08:30 AM IST,
    Updated On - February 5, 2025 / 07:24 PM IST

PM Modi Lok Sabha Speech: Image Credit : Narendra Modi X Handle

The liveblog has ended.

Hindi Today News and LIVE Update 4 February 2025 : नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद के बजट सत्र के चौथे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा के दौरान कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि 14वीं बार राष्ट्रपति के अभिभाषण पर हुई चर्चा में यहां बैठकर शामिल होने को अपना सौभाग्य बताया और इसके लिए जनता का आभार प्रकट किया।

उन्होंने कहा कि हम 2025 में हैं और 21 वीं सदी का एक चौथाई हिस्सा बीत चुका है। समय तय करेगा कि इसमें क्या हुआ, कैसे हुआ। अगर हम राष्ट्रपति के संबोधन का बारीकी से अध्ययन करेंगे तो ये साफ नजर आता है कि एक नए भारत के लिए आत्मविश्वास जगाने वाला है। राष्ट्रपति का संबोधन विकसित भारत के संकल्प को मजबूती देने वाला, नया विश्वास जगानेा वाला और जनसामान्य को प्रेरित करने वाला है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने नारे नहीं दिए, गरीबों की सच्ची सेवा की। पांच-पांच दशक तक झूठे नारे दिए गए। इसे समझने के लिए जज्बा चाहिए। मोदी को बहुत दुख के साथ कहना है कि कुछ लोगों के पास ये है ही नहीं।

Read More : CG Naxalites Surrender: 28 लाख रुपये के 4 नक्सलियों ने किया सरेंडर.. महाराष्ट्र की गढ़चिरौली पुलिस के सामने डाले हथियार..

मध्यप्रदेश में मोहन कैबिनेट की बैठक आज

Hindi Today News and LIVE Update 3 February 2025 : आज मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक होगी। यह बैठक मंत्रालय में दोपहर तीन बजे से शुरू होगी, जिसमें कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी और उन पर मुहर भी लगने की संभावना है। बैठक में मध्य प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रॉनिक डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के एनीमेशन, विजुअल इफैक्ट्स और गेमिंग नीति 2025 को मंजूरी मिल सकती है। इस नीति के तहत राज्य में एनीमेशन और गेमिंग उद्योग को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए जा सकते हैं। वन विभाग की ओर से वन पुनर्स्थापना नीति 2025 पर भी चर्चा होने की संभावना है, जो पर्यावरण और वन संसाधनों के संरक्षण को लेकर महत्वपूर्ण कदम हो सकता है। नई लोक परिवहन नीति पर भी बैठक में विचार-विमर्श हो सकता है, जिससे राज्य में परिवहन व्यवस्था को और बेहतर बनाने के प्रयास किए जाएंगे। सूत्रों के अनुसार, बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 का ड्राफ्ट भी रखा जाएगा। इस योजना के अंतर्गत विशेष रूप से कामकाजी महिलाओं, श्रमिकों, शहरी प्रवासियों, बेघर लोगों और छात्रों को किराए पर सस्ते आवास दिए जाएंगे।

 

 

The liveblog has ended.