HM Amit Shah On Jammu-Kashmir Tour/image source: ANI
नई दिल्ली: All India Speakers Conference: दिल्ली विधानसभा में दो दिवसीय अखिल भारतीय स्पीकर सम्मेलन की शुरुआत आज से हो रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अखिल भारतीय स्पीकर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते इस कार्यक्रम को लेकर जानकारी दी थी। विधानसभा अध्यक्षगुप्ता ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा था कि, राज्य विधानसभा एवं विधान परिषदों के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष, सभापति और उपसभापति सहित 32 पीठासीन अधिकारियों ने इस सम्मेलन में हिस्सा लेने की सहमति जताई है। उन्होंने कहा, “भारत में ऐसा आयोजन पहली बार हो रहा है। उद्घाटन सत्र 24 अगस्त को होगा, जिसका उद्घाटन गृह मंत्री अमित शाह करेंगे। समापन समारोह 25 अगस्त को होगा, जिसमें लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।” सम्मेलन में दिल्ली के सांसद, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, कैबिनेट मंत्री और विधायक भी शामिल होंगे।
All India Speakers Conference: दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेन्द्र गुप्ता ने 24 अगस्त से शुरू होने वाले दो दिवसीय अखिल भारत अध्यक्ष सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई थी। इस बैठक में दिल्ली पुलिस आयुक्त, एस बी के सिंह, विशेष पुलिस आयुक्त (यातायात) के जगदीशन, विशेष पुलिस आयुक्त (सुरक्षा) जसयपाल सिंह और दिल्ली सरकार के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के बाद विधानसभा अध्यक्ष और अधिकारियों ने मिलकर विधानसभा भवन का निरीक्षण किया और प्रवेश-निकास, बैठने की व्यवस्था, आपातकाली प्रोटोकॉल तथा अन्य आवश्यकत तैयारियों का जायजा लिया था।