गृहमंत्री अमित शाह ने जेटली के निधन पर शोक जताया, कहा ‘उनका जाना मेरे लिये एक व्यक्तिगत क्षति’

गृहमंत्री अमित शाह ने जेटली के निधन पर शोक जताया, कहा 'उनका जाना मेरे लिये एक व्यक्तिगत क्षति'

  •  
  • Publish Date - August 24, 2019 / 08:25 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:36 PM IST

नईदिल्ली। पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली के निधन पर देश भर में शोक की लहर है। गृहमंत्री अमित शाह ने भी अरुण जेटली के निधन पर दुख जताते हुए कहा है कि ”अरुण जेटली जी के निधन से अत्यंत दुःखी हूँ, जेटली जी का जाना मेरे लिये एक व्यक्तिगत क्षति है। उनके रूप में मैंने न सिर्फ संगठन का एक वरिष्ठ नेता खोया है बल्कि परिवार का एक ऐसा अभिन्न सदस्य भी खोया है जिनका साथ और मार्गदर्शन मुझे वर्षों तक प्राप्त होता रहा।”

read more: पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन पर सीएम ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि, कहा- राजनैतिक क्षेत्र की एक बड़ी क्षति

इसके साथ ही उन्होने लिखा कि ”खुशमिजाज व्यक्तित्व वाले जेटली जी से मिलना और उनसे विचार विमर्श करना सभी के लिए एक सुखद अनुभव होता था। आज उनके जाने से देश की राजनीति और भारतीय जनता पार्टी में एक ऐसी रिक्तता आयी है जिसकी भरपाई होना जल्दी संभव नहीं है। अपने अद्वितीय अनुभव और विरले क्षमता से अरुण जी ने संगठन और सरकार में विभिन्न दायित्वों का निर्वाह किया।”

read more: पूर्व वित्त मंत्री के निधन पर शिवराज सिंह ने दी श्रद्धांजलि, कहा- मैंने अपना बड़ा भाई खो दिया

उन्होने कहा कि ”एक प्रखर वक्ता और समर्पित कार्यकर्ता अरुण जी ने देश के वित्त मंत्री, रक्षा मंत्री और राज्य सभा में नेता विपक्ष जैसे महत्वपूर्ण पदों को पूरी कुशलता से निभाया। मोदी सरकार के 2014-19 के कार्यकाल के दौरान देश के वित्त मंत्री के रूप में उन्होंने अपनी अमिट छाप छोड़ी और मोदी जी की गरीब कल्याण की परिकल्पनाओं को जमीन पर उतारा और हिन्दुस्तान को विश्व की सबसे तेज गति से आगे बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था के रूप में प्रतिष्ठित किया।”

read more: पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का निधन, दिल्ली के AIIMS अस्पताल में ली अंतिम सांस

गृहमंत्री ने कहा कि ”काले धन पर कार्यवाही की बात हो, एक देश-एक कर ‘जीएसटी’ के स्वप्न को साकार करने की बात हो, विमुद्रीकरण की बात हो या आम आदमी को राहत पहुंचाने की बात, उनके हर निर्णय में देश और देश की जनता का कल्याण निहित था। देश उन्हें उनके अत्यंत सरल एवं संवेदनशील व्यक्तित्व के लिए सदैव याद रखेगा। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि वह दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और शोक संतृप्त परिवार को यह वियोग सहन करने की शक्ति दे। ॐ शांति शांति शांति ”

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/R5GaSjbR8hs” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>