उम्मीद है कि ईरान अंतरराष्ट्रीय निरीक्षण से इनकार नहीं करेगा:ट्रंप

उम्मीद है कि ईरान अंतरराष्ट्रीय निरीक्षण से इनकार नहीं करेगा:ट्रंप

  •  
  • Publish Date - June 27, 2025 / 11:28 PM IST,
    Updated On - June 27, 2025 / 11:28 PM IST

बई, 27 जून (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि ईरान अपने परमाणु कार्यक्रम को फिर से शुरू न करने की पुष्टि के लिए अंतरराष्ट्रीय निरीक्षण से इनकार नहीं करेगा।

व्हाइट हाउस में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या वह ईरान के साथ होने वाली वार्ता के दौरान यह मांग करेंगे कि अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा संगठन को निरीक्षण करने के लिए अधिकृत किया जाए, तो ट्रंप ने कहा कि ईरान को समूह को सहयोग करना होगा ‘‘या किसी ऐसे व्यक्ति के साथ सहयोग करना होगा जिसका हम सम्मान करते हैं, जिसमें हम स्वयं भी शामिल हैं।’’

ईरान के एक शीर्ष राजनयिक ने पहले कहा था कि उनके देश के परमाणु कार्यक्रम पर अमेरिका के साथ नयी बातचीत की संभावना तीन स्थलों पर अमेरिकी हमले से ‘जटिल’ हो गई है।

एपी शोभना संतोष

संतोष