सेहतमंद, फिट और यंग सिद्धार्थ शुक्ला की कैसे हुई हार्ट अटैक से मौत? शरीर में दिखे कई लक्षण

How healthy, fit and young Siddharth Shukla died of heart attack? Many symptoms seen in the body

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 02:45 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:42 PM IST

fit and young Siddharth Shukla died of heart attack?
मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत के बाद सिद्धार्थ शुक्ला के निधन ने बॉलीवुड को बड़ा झटका दिया है। बिग बॉस 13 के विनर और टीवी के मशहूर अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला की मौत से इंडस्ट्री सदमे में है। सिद्धार्थ अपनी फिटनेस के लिए मशहूर थे और वे एक हेल्दी लाइफस्टायल जीते रहे हैं।

पढ़ें- कोरोना से जान गंवाने वाले पत्रकारों के परिजनों को 90 लाख की सहायता राशि वितरण, सीएम बघेल की पहल

इसके बावजूद महज 40 साल की उम्र में उनका हार्ट अटैक से निधन हो गया है. भारत में पिछले कुछ सालों से यंग लोगों में हार्ट अटैक के मामलों में काफी बढ़ोतरी हुई है. जानिए हार्ट अटैक से जुड़े लक्षणों के बारे में क्योंकि इन्हें नजरअंदाज करना काफी नुकसानदेह साबित हो सकता है।

पढ़ें- ट्रेन में चड्डी-बनियान पहने घूम रहे थे विधायक, विवाद बढ़ने पर दी सफाई ‘पेट खराब था मेरा’

असामान्य हार्ट बीट- बहुत ज्यादा नर्वस या एक्साइटेड होने पर इंसान की हार्ट बीट का कम-ज्यादा होना सामान्य सी बात है. लेकिन अगर आपकी हार्ट बीट कुछ सेकेंड से ज्यादा देर के लिए अनियंत्रित हो रही है तो ये बड़ी दिक्कत खड़ी कर सकता है। इस स्थिति में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

पढ़ें- हेलीकॉप्टर हादसे में आंध्र के पूर्व मुख्यमंत्री वाईएसआर रेड्डी की हुई थी मौत, आज के दिन ही मिला था शव

खर्राटे- नींद में खर्राटे लेना साधारण सी बात है. हालांकि खर्राटों की तेज आवाज के साथ दम घुटने जैसा महसूस होना स्लीपिंग एपनिया के लक्षण हैं। रात में सोते वक्त कई बार हमारी सांस रुक जाती है, जिससे हृदय पर अतिरिक्त भार पड़ता है।

पढ़ें- कश्मीर के मुसलमानों के लिए आवाज उठाना हमारा अधिकार, तालिबान का बयान

जबड़े, दांत या सिर में दर्द- हार्ट अटैक से पहले कई रोगियों ने हाथ, जबड़े, दांत या सिर में दर्द की शिकायत की है। अगर आपको भी इस तरह की समस्या हो रही है तो जल्द से जल्द जांच करा लें।