Google Jobs: गूगल का कठिन इंटरव्यू ऐसे करें पास, सेलेक्ट होने पर करोड़ों में मिलेगी सैलरी, जानें पूरी खबर

How To Get Job in Google India आपको भी मिल सकती है गूगल में नौकरी, वहीं काम कर रहे शख्स ने बताया सीक्रेट, करोड़ों में होगी सैलरी

  •  
  • Publish Date - February 19, 2024 / 02:55 PM IST,
    Updated On - February 19, 2024 / 03:01 PM IST

How To Get Job in Google India: हर युवा के मन में गूगल कंपनी में काम करने का मन जरूर रहता है। यहां नौकरी करने की इच्छा हर किसी की होती है। गूगल अपने शानदार ऑफिस और सबसे हाई पेइंग जॉब के लिए मशहूर है। लेकिन गूगल में नौकरी मिलना इतना आसान नहीं होता है। इसके लिए बहुत टफ इंटरव्यू के कई राउंड से फेस करना पड़ता है। गूगल में नौकरी करने के इच्छुक युवाओं को अगर सही डायरेक्शन मिल जाए तो एक-दो अटेंप्ट में उन्हें दुनिया की सबसे हाई पेइंग जॉब मिल सकती है। तो आइये जानते हैं कि गूगल में जॉब कैसे मिलता है, उसके लिए क्या करना पड़ता है। गूगल इंटरव्यू में क्या पूछा जाता है, कितनी सैलरी दी जाती है। इस बारे में विस्तार से जानते हैं।

How To Get Job in Google India: गूगल में काम करने के लिए हर साल 20 लाख से ज्यादा लोग अप्लाई करते है। इनमें से 5 हजार से भी कम लोगों को इस कंपनी में काम करने का मौका मिलता है। लेकिन हाल ही में गूगल के पीपल ऑपरेशंस के हेड लेजलो बॉक ने एक इंटरव्यू में वहां के रिक्रूटमेंट को लेकर कुछ खुलासे किए हैं। इसकी मदद से गूगल में नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवारों को आसानी होगी।

गूगल ऑफिस कहां है?

How To Get Job in Google India: गूगल का हेड ऑफिस अमेरिका के कैलिफोर्निया में है। लेकिन इसकी ब्रांचेस दुनियाभर में फैली हुई हैं। भारत की बात करें तो गूगल ऑफिस देश के 4 बड़े शहरों में है- गुरुग्राम, मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद।

कैसे अप्लाई करें?

How To Get Job in Google India: गूगल में नौकरी करने के लिए वेबसाइट https://careers.google.com/ पर गूगल जॉब ओपनिंग नोटिफिकेशन आए तो अपनी स्किल्स, एजुकेशन और एक्सपीरियंस के आधार पर अप्लाई कर दें। गूगल में जॉब के लिए वेबसाइट पर अपना रिज्यूम अपलोड कर सभी जरूरी डिटेल्स भर दें। गूगल दुनिया की कुछ चुनिंदा यूनिवर्सिटीज में कैंपस सिलेक्शन के जरिए भी बेस्ट कैंडिडेट्स को रिक्रूट करता है।

कैसे होता है गूगल इंटरव्यू?

How To Get Job in Google India: गूगल में खाली पदों के लिए अगर आपका एप्लिकेशन सलेक्ट होता है तो टेलीफोनिक इंटरव्यू के लिए कॉल होगा। गूगल इंटरव्यू में कई तरह के लॉजिकल, सिचुएशनल और अजब-गजब सवाल पूछे जाते हैं। गूगल टेलीफोनिक इंटरव्यू के बाद टॉप कैंडिडेट्स को वीडियो इंटरव्यू व अगले राउंड के लिए इनवाइट किया जाता है।

गूगल में कितनी सैलरी मिलती है?

How To Get Job in Google India: गूगल में इंटर्न की सैलेरी लाखों रुपए से शुरू होती है। कुछ इंटर्नशिप में कैंडिडेट को करोड़ों तक का पैकेज भी ऑफर किया जाता है। गूगल में नौकरी करने वालों को अच्छी सैलरी के साथ ही कई बेहतरीन सुविधाएं भी मिलती हैं। इसमें लंच, डिनर, स्नैक्स, स्पा, रिलैक्स हाउस जैसी सुविधाएं दी जाती हैं। गूगल में काम करने वाले एंप्लॉइज को छुट्टियां भी खूब मिलती है।

ये भी पढ़ें- Kamal Nath Will not Leave Congress: “कहीं नहीं जा रहे कमल नाथ और नकुल नाथ”, कांग्रेस नेता ने अटकलों पर लगाया विराम

ये भी पढ़ें- Meeting at Kamal Nath’s Delhi house: कमल के होंगे ‘नाथ’ या रहेंगे पंजे के साथ, बैठक के बाद कर सकते हैं बड़ा ऐलान

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें