मोबाइल नंबर से कैसे निकाले लाइव लोकेशन? यहां देखें आसान तरीका

Trace live location by mobile number : वैसे आप किसी नंबर को True Caller जैसे प्लेटफॉर्म पर भी सर्च कर सकते हैं।

मोबाइल नंबर से कैसे निकाले लाइव लोकेशन? यहां देखें आसान तरीका

Trace live location by mobile number

Modified Date: June 14, 2023 / 06:59 pm IST
Published Date: June 14, 2023 6:59 pm IST

Trace live location by mobile number : नई दिल्ली। किसी भी अनजान और बिना जानकारी जगहों पर जाना चाहते हैं तो एक टेक्नोलॉजी इतनी आगें पहुंच गई है कि आप गूगल मेप की सहायता से उस जगह तक पहुंच सकते है। वहीं अगर किसी से मिलने जाना है और आपको जगह नहीं मालूम तो आप मोबाइल नंबर की सहायता से भी उनके पास पहुंच सकते हैं। आज के समय में हर किसी को बिना मतलब के call आते हैं और उनको परेशान करते हैं और जब उनसे पूछा जाता कि आप कौन हैं, कहां से बोल रहे हैं तो आपको कोई जवाब नहीं देते और आपका फोन cut कर देते हैं। ऐसी घटनाएं लड़कियों के साथ बहुत ज्यादा होती है क्योंकि कुछ लोग लड़कियों का नंबर इधर उधर से ले लेते हैं और उनको बार-बार फोन करके परेशान करना शुरू कर देते हैं।

read more : अक्षय कुमार का डूबता करियर बचाएगी ये फिल्म, जानिए कब होगी ‘THE GREAT INDIAN RESCUE’ रिलीज… 

कैस पता लगाएंगे लाइव लोकेशन

Trace live location by mobile number : लोकेशन ट्रैकिंग का नाम आपने सुना होगा। किसी की लोकेशन ट्रैक करने के तरीकों के लिए इस टर्म का इस्तेमाल होता है किसी यूजर की मर्जी के बिना उसकी लाइव लोकेशन पता करना नामुमकिन (आम यूजर्स के लिए) है। हालांकि, यूजर की कुछ जानकारी जरूर निकाली जा सकती है। मसलन आप किसी यूजर का रीजन, संभावित नाम और टेलीकॉम ऑपरेटर जैसी डिटेल्स पता कर सकते हैं। मगर लाइव लोकेशन जानना आम आदमी के बस की बात नहीं है।

 ⁠

कई लोग इसके लिए गूगल पर ‘तरीके’ सर्च करते रहते हैं। इस चक्कर में वे अपना डेटा खुद चोरी करवा बैठते हैं। बहुत से लोग हर सवाल और परेशानी का हल खोजने गूगल पर पहुंच जाते हैं। अगर इस मामले में आप ऐसा करेंगे, तो आपको कई सारे जवाब मिलेंगे।

read more : Khandwa news: मां-बाप को आवाज लगाता रह गया बेटा, इधर दंपति के साथ हो गया ये भयानक कांड 

हम बात कर रहे हैं उस तरीके की जिसका इस्तेमाल पुलिस और दूसरी सरकारी एजेंसियां करती हैं। इसके लिए पुलिस को टेलीकॉम कंपनी की मदद लेनी पड़ती है। आदेश मिलने के बाद टेलीकॉम कंपनियां यूजर के नंबर को ट्रेसिंग पर लगा देती हैं और पुलिस से एक्टिव नंबर की लोकेशन शेयर करती हैं। वैसे आप किसी नंबर को True Caller जैसे प्लेटफॉर्म पर भी सर्च कर सकते हैं। इसमें आपको किसी यूजर की लोकेशन तो नहीं मिलेगी, लेकिन उसके नाम और रीजन की जानकारी जरूर लग सकती है।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years