अक्षय कुमार का डूबता करियर बचाएगी ये फिल्म, जानिए कब होगी ‘THE GREAT INDIAN RESCUE’ रिलीज…

अक्षय कुमार का डूबता करियर बचाएगी ये फिल्म : This film will save Akshay Kumar's sinking career, know when 'THE GREAT INDIAN RESCUE

  •  
  • Publish Date - June 14, 2023 / 06:32 PM IST,
    Updated On - June 14, 2023 / 06:32 PM IST

मुंबई । अक्षय कुमार की नई फिल्म ‘THE GREAT INDIAN RESCUE’ कि रिलीज डेट आ गई है। इस फिल्म को 5 अक्टूबर को दुनियाभर में रिलीज किया जाएगा। अक्षय की इस फिल्म कहानी जसवंत सिंह गिल के जीवन पर आधारित होने वाली है। इस फिल्म में अक्की के अलावा परिणिति चोपड़ा, रवि किशन और कुमुद मिश्रा जैसे स्टार्स भी दिखाई देने वाले है।

यह भी पढ़े :  Cyclone Biporjoy Live News and Updates: राजस्थान के चार जिलों में ऑरेंज अलर्ट, दो के लिए येलो अलर्ट, प्रदेश में राहत बल ने सम्हाला मोर्चा..

‘THE GREAT INDIAN RESCUE’ को 5 अक्टूबर 2023 को रिलीज किया जाएगा। वाशु भगनानी और जैकी भगनानी द्वारा प्रोड्यूस कि गई इस फिल्म को टीनू सुरेश देशाई ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म से खिलाड़ी कुमार को काफी ज्य़ादा उम्मीदें। अक्षय फिलहाल ओएमजी 2 को लेकर सुर्खियां बटोर रहे है। इस फिल्म का क्लैश गदर 2 और एनिमल जैसी फिल्मों के साथ होने वाला है।