मुंबई । अक्षय कुमार की नई फिल्म ‘THE GREAT INDIAN RESCUE’ कि रिलीज डेट आ गई है। इस फिल्म को 5 अक्टूबर को दुनियाभर में रिलीज किया जाएगा। अक्षय की इस फिल्म कहानी जसवंत सिंह गिल के जीवन पर आधारित होने वाली है। इस फिल्म में अक्की के अलावा परिणिति चोपड़ा, रवि किशन और कुमुद मिश्रा जैसे स्टार्स भी दिखाई देने वाले है।
‘THE GREAT INDIAN RESCUE’ को 5 अक्टूबर 2023 को रिलीज किया जाएगा। वाशु भगनानी और जैकी भगनानी द्वारा प्रोड्यूस कि गई इस फिल्म को टीनू सुरेश देशाई ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म से खिलाड़ी कुमार को काफी ज्य़ादा उम्मीदें। अक्षय फिलहाल ओएमजी 2 को लेकर सुर्खियां बटोर रहे है। इस फिल्म का क्लैश गदर 2 और एनिमल जैसी फिल्मों के साथ होने वाला है।
AKSHAY KUMAR: ‘THE GREAT INDIAN RESCUE’ RELEASE DATE LOCKED… #TheGreatIndianRescue – starring #AkshayKumar and #ParineetiChopra – to release in *cinemas* on 5 Oct 2023… Directed by #TinuSureshDesai… Produced by #VashuBhagnani, #DeepshikhaDeshmukh, #JackkyBhagnani and… pic.twitter.com/rA0eelRXWB
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 14, 2023