जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा से हथियारों, गोला-बारूद का बड़ा जखीरा बरामद

जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा से हथियारों, गोला-बारूद का बड़ा जखीरा बरामद

  •  
  • Publish Date - August 28, 2025 / 12:27 AM IST,
    Updated On - August 28, 2025 / 12:27 AM IST

श्रीनगर, 27 अगस्त (भाषा) जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में बुधवार को तलाशी अभियान के दौरान हथियारों और गोला-बारूद का एक बड़ा जखीरा बरामद किया गया। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह बरामदगी आतंकवादियों और उनके समर्थकों के नापाक मंसूबों के लिए एक बड़ा झटका है। अधिकारियों ने बताया कि इससे इलाके में संभावित आतंकी गतिविधियों को रोका जा सकेगा।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि हंदवाड़ा पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने राजवार के भुवन जंगल से हथियारों, गोला-बारूद और अन्य आपत्तिजनक सामग्री का जखीरा बरामद किया है।

इसमें 22 ग्रेनेड, एक अंडर-बैरल ग्रेनेड लॉन्चर, 15 एके-47 राउंड और आधा किलो काला पाउडर शामिल है, जिसके विस्फोटक होने का संदेह है।

भाषा वैभव आशीष

आशीष