Shibu Soren Death News: रांची के आवास में रखा गया पूर्व सीएम शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर, श्रद्धांजलि देने उमड़ा लोगों का हुजूम

Shibu Soren Death News: पूर्व सीएम शिबू सोरेन के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए उनके रांची स्थित आवास में रखा गया है।

  •  
  • Publish Date - August 5, 2025 / 10:14 AM IST,
    Updated On - August 5, 2025 / 10:14 AM IST

Shibu Soren Death News/Image Credit: ANI X Handle

HIGHLIGHTS
  • रांची स्थित आवास में रखा गया पूर्व सीएम शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर।
  • शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा लोगों का हुजूम।
  • सोमवार सुबह हुआ था पूर्व सीएम शिबू सोरेन का निधन /

रांची: Shibu Soren Death News: झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के संस्थापक संरक्षक और झारखंड के पूर्व सीएम शिबू सोरेन का सोमवार सुबह निधन हो गया। पूर्व सीएम शिबू सोरेन के निधन की खबर आते ही राजनीतिक गलियारों समेत पूरे झारखंड में शोक की लहर दौड़ गई। शिबू सोरेन के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए उनके रांची स्थित आवास में रखा गया है। पूर्व सीएम शिबू सोरेन के अंतिम दर्शन के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है। लोग बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं और अपने नेता को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Train Cancelled in Chhattisgarh: त्यौहार के बीच छत्तीसगढ़ में रद्द रहेगी 26 एक्सप्रेस समेत 30 ट्रेनें.. यात्रा से पहले जरूर देख लें रेलवे का टाइमटेबल

सोमवार सुबह हुआ था शिबू सोरेन का निधन

Shibu Soren Death News:  आपको बता दें कि, शिबू सोरेन ने सोमवार सुबह 8:56 बजे दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में अंतिम सांस ली है। बताया गया कि, पूर्व सीएम शिबू सोरेन पिछले एक महीने से लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर थे और लंबे समय से किडनी संबंधी बीमारी से जूझ रहे थे। वहीं शिबू सोरेन के निधन के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम नरेंद्र मोदी, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी समेत देश और अलग-अलग प्रदेश के दिग्गज नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। पूर्व सीएम शिबू सोरेन का अंतिम संस्कार आज उनके पैतृक गांव नीमरा में किया जाएगा।