Unemployment Rate in India
Unemployment Rate in India: नई दिल्ली। केंद्र सरकार की सांख्यिकी मंत्रालय के राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण संगठन के अनुसार, देश में रोजगार के अवसर बढ़ने से बेरोजगारी दर में गिरावट आई है। ग्रामीण क्षेत्र में बेरोजगारी दर 2017-18 में 5.3% से घटकर 2023 में 2.4% पर आ गई है। वहीं, शहरों में बेरोजगारी 2017-18 में 7.7% थी, जो घटकर 5.4% हो गई है।
महिलाओं के बीच बेरोजगारी घटी
आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड महामारी का मार्च 2020 में प्रसार शुरू होने के बाद से रोजगार की स्थिति सुधर रही है। महामारी पर काबू पाने के लिए लॉकडाउन लगाए जाने से आर्थिक गतिविधियां पूरी तरह ठप हो गई थीं। लेकिन, केंद्र और राज्यों में लॉकडाउन हटाए जाने के बाद आर्थिक गतिविधियां तेज होने से स्थिति में सुधार आया है। वहीं, सर्वेक्षण से पता चला कि महिलाओं के बीच बेरोजगारी दर भी 2023 में घटकर तीन प्रतिशत पर आ गई।
EPFO से जुड़े 6.1 करोड़ नए सदस्य
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO ) के आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि पिछले छह वर्षों में 6.1 करोड़ नए सदस्य ईपीएफओ से जुड़े। RBI द्वारा जारी नवीनतम KLEMS डेटाबेस से भी पता चलता है कि 9 वर्षों में देश में अनुमानित रोजगार 2013-14 में 47 करोड़ से बढ़कर 2021-22 में 55.3 करोड़ हो गया है।