मानवाधिकार आयोग ने जहरीली गैस से दो कर्मचारियों की मौत के मामले में आंध्र प्रदेश सरकार को नोटिस दिया

मानवाधिकार आयोग ने जहरीली गैस से दो कर्मचारियों की मौत के मामले में आंध्र प्रदेश सरकार को नोटिस दिया

  •  
  • Publish Date - June 24, 2025 / 05:12 PM IST,
    Updated On - June 24, 2025 / 05:12 PM IST

नयी दिल्ली, 24 जून (भाषा) राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने मंगलवार को कहा कि उसने आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली जिले में एक दवा कंपनी के अपशिष्ट शोधन संयंत्र में काम करते समय जहरीली गैस की वजह से दो कर्मचारियों की मौत और एक अन्य के घायल होने की खबरों पर राज्य सरकार और एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को नोटिस जारी किया है।

आयोग ने कहा कि अगर समाचार की सामग्री सही है, तो पीड़ितों के मानवाधिकारों के उल्लंघन के गंभीर मुद्दे खड़े होते हैं।

आयोग ने एक बयान में कहा कि उसने ‘‘11 जून को आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली जिले में एक दवा कंपनी के अपशिष्ट शोधन संयंत्र में रात की पाली में काम करते समय जहरीली गैस की वजह से दो कर्मचारियों की मौत और एक अन्य को अस्पताल में भर्ती कराने संबंधी खबर पर स्वतः संज्ञान लिया है।’’

इसमें कहा गया है कि कथित तौर पर, पीड़ितों की जहरीली गैस की वजह से मौत हो गई, जिसके बारे में संदेह है कि यह गैस अपशिष्ट शोधन प्रक्रिया के दौरान निकली थी।

मानवाधिकार आयोग ने कहा कि इसलिए, उसने आंध्र प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव और अनकापल्ली के पुलिस अधीक्षक को नोटिस जारी कर दो सप्ताह में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

इसमें कहा गया है कि रिपोर्ट में उस घायल के स्वास्थ्य की स्थिति का उल्लेख हो सकता है, जिसका कथित तौर पर अस्पताल में इलाज चल रहा है तथा उसे और मृतक के निकटतम संबंधी को यदि कोई मुआवजा दिया गया है, तो उसका विवरण भी शामिल होने की उम्मीद है।

भाषा वैभव दिलीप

दिलीप