पत्नी ने इस बात के लिए किया मना तो बौखलाया पति, दोस्त के साथ मिलकर किया ये काम
पत्नी ने इस बात के लिए किया मना तो बौखलाया पति, दोस्त के साथ मिलकर किया ये कामHusband and His Friend Beats Wife due to She Refuses Give Money
Husband shot himself in the chest after a dispute with his wife
जींद: Husband and His Friend Beats Wife हरियाणा में जींद के राजगढ गांव में मायके से पैसे लाने से मना करने पर एक महिला की उसके पति ने अपने दोस्त के साथ मिलकर कथित रूप पिटाई कर दी। नरवाना सदर थाने ने घायल महिला की शिकायत पर उसके पति तथा उसके दोस्त के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Read More: युवाओं को ’ज्ञान’ देंगे मंत्री अनुराग ठाकुर, युवा महापंचायत कार्यक्रम में होंगे शामिल
Husband and His Friend Beats Wife राजगढ की पूनम ने पुलिस में शिकायत की है कि वह अपने पति विक्की के कहने पर लगभग एक साल पहले 30 हजार रुपये मायके से लाई थी, जिसका ब्याज उसका पिता चुका रहा है।
शिकायतकर्ता के अनुसार अब फिर उसका पति विक्की और 50 हजार रुपये मायके से लाने के लिए दबाव बनाए हुए था एवं जब उसने पहले ली गई राशि को वापस करने के लिए कहा तो उसके पति ने अपने दोस्त अतूल को बुला लिया एवं दोनों ने उसकी बेरहमी से पिटाई की। पुलिस ने पूनम की शिकायत पर उसके पति विक्की तथा अतूल के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Read More: पत्नी का किसी और के साथ है अफेयर इसी शक में पति ने दिया खौफनाक वारदात को अंजाम, फिर…

Facebook



