हैदराबाद में घर में आग लगने से दंपत्ति की दम घुटने से मौत

हैदराबाद में घर में आग लगने से दंपत्ति की दम घुटने से मौत

  •  
  • Publish Date - October 29, 2024 / 10:39 AM IST,
    Updated On - October 29, 2024 / 10:39 AM IST

हैदराबाद, 29 अक्टूबर (भाषा) हैदराबाद में एक घर में रखे पटाखों में आग लग जाने से एक व्यक्ति और उसकी पत्नी की दम घुटने के कारण मौत हो गई, जबकि परिवार का एक अन्य सदस्य घायल हो गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने प्रारंभिक जांच के आधार पर बताया कि सोमवार देर रात जब परिवार भोजन तैयार कर रहा था तभी अचानक गैस चूल्हे से निकली चिंगारी पटाखे के डिब्बे पर जा गिरी। पटाखों में आग लग गई और दो कमरों वाले घर में धुआं फैल गया, जिससे दम घुट जाने के कारण दंपत्ति की मौत हो गई।

रेन बाजार पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि घर में मौजूद एक और लड़की को दम घुटने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है तथा उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। अधिकारी ने बताया कि मृतकों की उम्र 50 वर्ष के आसपास थी। मामले की जांच की जा रही है।

भाषा

यासिर मनीषा

मनीषा