Hyderabad News : कहीं आप भी तो नहीं मांगते बिरयानी के साथ एक्स्ट्रा रायता, हो जाए सावधान, गंवानी पड़ सकती है जान

Youth murdered In Hyderabad : बिरयानी के साथ एक्स्ट्रा रायता मांगना ग्राहक को भारी पड़ गया और उसकी पीट-पीट कर हत्या कर दी गई।

  •  
  • Publish Date - September 12, 2023 / 11:25 AM IST,
    Updated On - September 12, 2023 / 11:25 AM IST

Youth murdered In Hyderabad

हैदराबाद : Youth murdered In Hyderabad :  तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद अपनी बिरयानी के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है। लोग यहां की बिरयानी को काफी ज्यादा पसंद करते हैं। हैदाराबाद जानें वाले लोग एक बार यहां की बिरयानी का जायका जरूर लेते हैं, लेकिन क्या हो जब बिरयानी खाते समय रायता खत्म हो जाए और आप होटल कर्मचारी से रायता मांगे और इस बात को लेकर विवाद हो जाए।

यह भी पढ़ें : MP Congress 1st List 2023: कांग्रेस ने इन नेताओं के नाम पर लगा दी है मुहर! देखिए कौन सी सीट पर कौन होगा उम्मीदवार

रायता मांगने पर हुआ विवाद

Youth murdered In Hyderabad :   ऐसा ही कुछ हुआ हैदराबाद में एक रेस्टोरेंट में… यहां बिरयानी के साथ एक्स्ट्रा रायता मांगना ग्राहक को भारी पड़ गया और उसकी पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। दरअसल लियाकत नाम का एक शख्स अपने दोस्तों के साथ पंजागुट्टा इलाके में मेरिडियन रेस्टोरेंट में बिरयानी खाने गया था।

इस दौरान लियाकत ने रेस्टोरेंट कर्मचारियों से एक्सट्रा दही रायता मांग लिया जिसको लेकर विवाद शुरू हो गया। इसके बाद लियाकत, उसके दोस्तों और रेस्टोरेंट कर्मचारियों में मारपीट शुरू हो गई. मौके पर पुलिस बुलाई गई।

दोनों पक्षों को पंजागुट्टा पुलिस स्टेशन ले जाया गया जहां बयान दर्ज करने के दौरान लियाकत ने सीने में दर्द की शिकायत की और वहीं गिर गया। उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने पीड़ित के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यह भी पढ़ें : Morocco Earthquake: भूकंप से अब तक 2800 से ज्यादा लोग गंवा चुके अपनी जान, राहत बचाव का कार्य जारी 

पुलिस ने कही ये बात

Youth murdered In Hyderabad :   इस घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि मारे गए शख्स लियाकत की उम्र करीब 30 साल थी और वो चंद्रयानगुट्टा का रहने वाला था। पुलिस के मुताबिक वो अपने तीन दोस्तों के साथ मेरिडियन रेस्टोरेंट में बिरयानी खाने गया था जहां रायते को लेकर विवाद हो गया और फिर कर्मचारियों ने उसकी पिटाई कर दी।

एक अधिकारी ने बताया कि विवाद बढ़ने के बाद किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दी. दोनों पक्षों को थाने लाया गया जहां पूछताछ हो रही थी। हालांकि इस दौरान लियाकत को ज्यादा चोट नहीं आई थी लेकिन उसे पहले उल्टियां होने लगी और वो थाने में ही गिर गया। बाद में उसे मृत घोषित कर दिया गया।

यह भी पढ़ें : Up Police Transfer list: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, दो साल से एक ही थाने में ड्यूटी करने वाले 273 पुलिसकर्मी हटाए गए, जानें वजह 

मृतक के परिजनों ने लगाया आरोप

Youth murdered In Hyderabad :   मृतक लियाकत के परिजनों का आरोप है कि उसे अस्पताल ले जाने में देरी हुई जिस वजह से उस बचाया नहीं जा सका। पुलिस ने इस मामले में हत्या का केस दर्ज कर लिया है और कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से साफ हो जाएगा कि उसकी मौत की असली वजह क्या है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें