नई दिल्ली : Asaduddin Owaisi Big Statement : बिहार में हुई सत्ता परिवर्तन के बाद कई बड़े नेताओं के बयान सामने आए थे। वहीं अब AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भी बिहार में सत्ता परिवर्तन पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि सेक्यूलरिज्म के चौधरियों ने बीजेपी को दो बार जीता दिया लेकिन गाली सिर्फ उनकी पार्टी को दी जाती है।
Asaduddin Owaisi Big Statement : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने कहा, “2015 से कई “बुद्धिजीवियों” और “नेताओं” से मैं गालियां खा रहा हूं क्योंकि मैंने बिहार में महागठबंधन का साथ नहीं दिया। तब भी और 2022 में भी, मैंने कहा था की नीतीशवा बीजेपी में वापस जाएंगे, ये इन लोगों की सियासी समझ का साफ सबूत है कि ये हर बार गलत साबित हुए हैं।”
Asaduddin Owaisi Big Statement : राज्य की जनता से अपील करते हुए उन्होंने आगे कहा, “बिहार की अवाम को अब फैसला करना होगा। या तो आप अपनी सियासी आवाज मजबूत करिए, या फिर सियासी लाचारी को अपना मुकद्दर बना लीजिए। ख्वाब-ए-गफलत में रहना अब मुमकिन नहीं। ये सेकुलरिज्म के चौधरियों ने बीजेपी को दो बार जितवा दिया, लेकिन गाली एआईएमआईएम को ही पड़ती है।”