मॉडलिंग करते हुए सिविल सर्विस की कर रही थी तैयारी, पहले ही प्रयास में बनी IAS …. जानें पूरी खबर
राजस्थान के चुरु की रहने वालीं ऐश्वर्या श्योराण, जिन्होंने अपने मॉडलिंग करियर को में रहते हुए UPSC की तैयारी की और तकरीबन 10 महीने की सेल्फ स्टडी के बाद वो काम हासिल कर लिआ जो देश के लाखो युवाओं का सपना होता है।
India’s first Model IAS: राजस्थान के चुरु की रहने वालीं ऐश्वर्या श्योराण, जिन्होंने अपने मॉडलिंग करियर को में रहते हुए UPSC की तैयारी की और तकरीबन 10 महीने की सेल्फ स्टडी के बाद वो काम हासिल कर लिआ जो देश के लाखो युवाओं का सपना होता है। ऐश्वर्या ने 2018 में सिविल सेवा परिक्षा में 93 रैंक हासिल कर एक इतिहास कायम कर दिया। ऐश्वर्या को देख कर आप बिलकुल नही कह सकते है कि उनका मॉडलिंग का करियर खराब हो सकता है। देश की सबसे खूबसूरत प्रशासनिक सेवा की अधिकारियो में अब ऐश्वर्या का नाम शुमार हो गया है।
दरशल इससे पहले कोई भी एसा नही जिसने सफल मॉडलिंग करिएर के बावजूद सिविल सेवा में इतनी शानदार रैंक हासिल की हो। 2016 में ऐश्वर्या मिस इंडिया फाइननिस्ट रहीं. इससे एक साल पहले उन्होंने 2015 में मिस दिल्ली का ताज जीता था। 2014 में उन्हें मिस क्लीन एंड केयर फ्रेश फेस चुना गया था। अगर ऐश्वर्या की शुरुआती शिक्षा की बात की जाए तो उन्होंने दिल्ली के चाणक्यपुरी में स्थित संस्कृति स्कूल से अपनी स्कूलिंग की। उन्होंने 12वीं क्लास के बोर्ड एग्जाम में 97.5 फीसदी नंबर हासिल किए थे और इस तरह वह अपने स्कूल की टॉपर थीं। ऐश्वर्या ने अपनी ग्रेजुएशन दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से की है।

Facebook



