‘नूपुर शर्मा की जीभ लाओ और दो करोड़ ले जाओ’ इरशाद प्रधान नाम के शख्स ने किया ऐलान

'नूपुर शर्मा की जीभी लाओ और दो करोड़ ले जाओ', शख्स ने किया ऐलान I will Give 2 Crore who Cut Tongue of Nupur Sharma

  •  
  • Publish Date - July 9, 2022 / 01:30 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:52 PM IST

नूंह: Cut Tongue of Nupur Sharma पैगंबर मोहम्मद पर कथित तौर विवादित टिप्पणी करने के बाद पूर्व भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा को लगातार धमकियां मिल रहीं हैं। अजमेर के खादिम के बाद एक और शख्स ने नूपुर शर्मा को धमकी दी। हालांकि पुलिस ने इस शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने नूपुर शर्मा की जुबान काटने वाले को 2 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया था।

Read More: आतंकवाद के मुद्दे पर भाजपा को घेरेगी कांग्रेस, आज कई शहरों में प्रेस कांन्फ्रेस कर करेगी खुलासा ! 

Cut Tongue of Nupur Sharma पुलिस ने बताया कि इनाम घोषित करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने गुरुवार को सालहेड़ी निवासी आरोपी इरशाद प्रधान के खिलाफ मामला दर्ज किया। नूंह के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने शुक्रवार को बताया, ‘आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। हम उसे शनिवार को अदालत के समक्ष पेश करने के बाद पुलिस हिरासत में लेंगे।’

Read More: Bahubali को धूल चटा सकती हैं ये फिल्म, एक साथ आ रहे 5 Super Star, बजट इतना की Pushpa और KGF 2 एक साथ बन जाए !

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि प्रधान कथित तौर पर शर्मा की जीभ काटने पर पूरे मेवात की ओर से एक यूट्यूबर को पुरस्कार देने की पेशकश कर रहा है। वीडियो में व्यक्ति कहता सुनाई दे रहा है, ‘उसकी जीभी लाओ और दो करोड़ ले जाओ। ऐसा करो और अभी रुपये ले जाओ।’

Read More: ‘काली’ की डायरेक्टर लीना का सिर काटने वाले को दूंगा 20 लाख रुपए, मिर्ची बाबा का ऐलान

इस वीडियो के सोशल मीडिया के बडे़ पैमाने पर साझा किए जाने के बाद पूरे इलाके में तनाव पैदा हो गया। इसके बाद पुलिस ने प्रधान और अन्य के खिलाफ नूंह नगर थाने में मामला दर्ज किया था। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुख्य आरोपी ने बाद में अपने फेसबुक पेज पर वीडियो अपलोड किया था।

Read More: नस्लीय विवाद में एक व्यक्ति गिरफ्तार, एजबेस्टन टेस्ट में भारतीय प्रशंसकों से किया था दुर्व्यवहार