IAS Tina Dabi Become Mother: IAS Tina Dabi बनी मां, जयपुर के अस्पताल में दिया बेटे को जन्म, घर में छाई खुशियां

IAS Tina Dabi बनी मां, जयपुर के अस्पताल में दिया बेटे को जन्म, घर में छाई खुशियां! IAS Tina Dabi Become Mother

  •  
  • Publish Date - September 16, 2023 / 09:11 AM IST,
    Updated On - September 16, 2023 / 09:11 AM IST

जयपुर: IAS Tina Dabi Become Mother  देश की सबसे चर्चित IAS टीना डाबी के घर से खुशखबरी आई है। जी हा टीना डाबी मां बन गईं हैं, उन्होंने बेटे को जन्म दिया है। बताया जा रहा है कि टीना डाबी ने जयपुर के एक अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया है। बता दें कि 2015 IAS बैच की टॉपर और राजस्थान कैडर की बहुचर्चित अफसर टीना डाबी ने पहले पति से तलाक के बाद 2013 बैच के आईएएस अधिकारी प्रदीप गवांडे के साथ शादी की थी। वहीं, प्रेग्नेंसी की जानकारी होने के बाद टीना डाबी 5 जुलाई से मैटरनिटी लीव पर चली गई थीं।

Read More: CWC Meeting : CWC की दो दिवसीय बैठक आज से होगी शुरू, सीएम भूपेश बघेल भी होंगे शामिल 

IAS Tina Dabi Become Mother  बच्चे के जन्म लेने के बाद टीना और प्रदीप के घर में खुशियों का माहौल है। दोनों को उनके जानने वाले खूब बधाई दे रहे हैं। बता दें कि टीना डाबी पहले राजस्थान सरकार के वित्त (टैक्स) के संयुक्त सचिव के रूप में जयपुर में भी तैनात रह चुकी हैं। साल 2015 में उन्होंने प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा में टॉप किया था। उन्होंने पिछले साल अप्रैल महीने में 2013 बैच के आईएएस अधिकारी प्रदीप गवांडे के साथ शादी की थी।

Read More: Surya Gochar 2023: सूर्य के गोचर से बदलेगी इन राशि वालों की तकदीर, खत्म होगी शनि की साढ़े साती, धन के साथ मिलेगी कामयाबी

दोनों की यह शादी जयपुर में ही हुई थी। जयपुर के 22 गोदाम स्थित पांच सितारा होटल में टीना डाबी और प्रदीप गवांडे की शादी का ग्रैंड रिसेप्शन हुआ था। आशीर्वाद समारोह में ब्यूरोक्रेट्स और राजनीतिक हस्तियां शामिल हुई थीं। कई आईएएस, आईपीएस, आरएएस अधिकारी रिसेप्शन में शामिल पहुंचे थे। दिल्ली, मुंबई, यूपी समेत कई राज्यों से मेहमानों ने टीना और प्रदीप को बधाई दी थी।

Read More: Lalbaugcha Raja First Look: ‘लालबागचा राजा’ की पहली झलक आई सामने, भक्तों ने जयकारों से किया बप्पा का स्वागत

41 साल के प्रदीप गवांडे महाराष्ट्र के लातूर के रहने वाले हैं। उन्होंने 12वीं की पढ़ाई राजश्री साहू कॉलेज से पूरी की। बाद में, उन्होंने औरंगाबाद के घाटी अस्पताल से एमबीबीएस की पढ़ाई की। बता दें कि टीना डाबी की बहन रिया डाबी भी आईएएस अधिकारी हैं। उन्होंने साल 2021 में यूपीएससी की परीक्षा पास की थी। रिया ने भी कुछ महीने पहले ही शादी की है। उन्होंने महाराष्ट्र कैडर के आईपीएस अधिकारी मनीष कुमार के साथ विवाह किया है। इसके बाद, सरकार ने मनीष का कैडर महाराष्ट्र से राजस्थान कर दिया। रिया को भी पहली पोस्टिंग राजस्थान में मिली थी।

 

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक