सिख गुरुओं के आदर्श भारत को महानता की चोटी पर पहुंचने के लिए प्रेरित करेंगे : प्रधानमंत्री मोदी

सिख गुरुओं के आदर्श भारत को महानता की चोटी पर पहुंचने के लिए प्रेरित करेंगे : प्रधानमंत्री मोदी

  •  
  • Publish Date - April 24, 2022 / 11:03 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:19 PM IST

पानीपत (हरियाणा), 24 अप्रैल (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को गुरु तेगबहादुर की 400वीं जयंती पर दिए संदेश में कहा कि सिख गुरुओं के मूल्यों और आदर्शों से प्रेरणा लेकर भारत महानता की चोटी पर पहुंचेगा।

करनाल से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद संजय भाटिया ने सिख गुरु को श्रद्धांजलि देने के लिए रविवार को आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में प्रधानमंत्री का संदेश पढ़ा।

प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में कहा, ‘‘गुरुओं की सीख और आदर्शों से प्रेरणा लेकर राष्ट्र महानती की चोटी पर पहुंचेगा।’’

मोदी ने कहा, ‘‘पिछली चार सदियों में देश में ऐसा कोई समय नहीं आया, जिसकी कल्पना हम गुरु तेगबहादुर जी के प्रभाव के बगैर कर सकते हैं। गुरु तेगबहादुर ने देशसेवा और लोगों की सेवा की राह दिखाई है।’’

प्रधानमंत्री ने कहा कि सिख गुरु ने दुनिया को शांति, सौहार्द और बलिदान का मंत्र दिया है।

मोदी ने अपने संदेश में कहा कि उनकी सरकार का सौभाग्य है कि उसे सिख पंथ के संस्थापक गुरु नानकदेव जी का 550वां प्रकाशपर्व और 10वें गुरु गोबिंद सिंह जी का 350 प्रकाशपर्व मनाने का अवसर मिला।

उन्होंने कहा कि करतारपुर साहिब गलियारे का निर्माण करके केंद्र सरकार ने ‘गुरु सेवा’ के प्रति समर्पण दिखाया है।

भाषा अर्पणा पारुल

पारुल