आईडीएसपी ने बर्ड फ्लू से हुई पहली मौत की महामारी संबंधी जांच शुरू की

आईडीएसपी ने बर्ड फ्लू से हुई पहली मौत की महामारी संबंधी जांच शुरू की

  •  
  • Publish Date - July 21, 2021 / 06:41 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:43 PM IST

नयी दिल्ली, 21 जुलाई (भाषा) एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम (आईडीएसपी) की हरियाणा की निगरानी इकाई ने भारत में मानव में बर्ड फ्लू के पहले दस्तावेजी मामले की महामारी संबंधी जांच शुरू की है, जिसमें 11 वर्षीय लड़के की हाल में संक्रमण से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में मौत हो गई थी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि बच्चे को हरियाणा के गुड़गांव से एच5एनएक्स का पहला मानव मामला बताया गया है।

पशुपालन विभाग को क्षेत्र में बर्ड फ्लू का कोई संदिग्ध मामला नहीं मिला है और एहतियात के तौर पर 10 किलोमीटर क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी गई है।

इसके अलावा, पशुपालन विभाग और राज्य सरकार की निगरानी इकाई के साथ राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) महामारी संबंधी जांच कर रहा है और उपयुक्त कदम उठाये गए हैं।

भाषा कृष्ण सुभाष

सुभाष