Omar Abdullah on alliance 'India', image source: ANI
जम्मू: Omar Abdullah on alliance ‘India’,जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के नेतृत्व और एजेंडे के बारे में स्पष्टता की कमी पर बृहस्पतिवार को निराशा व्यक्त की और कहा कि यदि गठबंधन केवल संसदीय चुनाव के लिए था तो इसे समाप्त कर दिया जाना चाहिए। अब्दुल्ला ने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप), कांग्रेस और अन्य राजनीतिक दल यह तय करेंगे कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से प्रभावी ढंग से कैसे मुकाबला किया जाए।
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ दिल्ली में विधानसभा चुनाव के बाद उन्हें गठबंधन के सभी सदस्यों की बैठक बुलानी चाहिए। यदि यह गठबंधन केवल संसदीय चुनावों के लिए था तो इसे समाप्त कर देना चाहिए और हम अलग-अलग काम करेंगे। लेकिन यदि यह विधानसभा चुनावों के लिए भी है तो हमें एक साथ बैठना होगा और सामूहिक रूप से काम करना होगा।’’
नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता अब्दुल्ला राजद नेता के उस बयान के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे जिसमें उन्होंने कहा था कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ केवल लोकसभा चुनावों के लिए था। उन्होंने कहा, ‘‘ जहां तक मुझे याद है, इसके लिए कोई समय सीमा तय नहीं की गई थी। मुद्दा यह है कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की कोई बैठक नहीं बुलाई जा रही है।’’
उन्होंने दावा किया कि मुख्य नेतृत्व, पार्टी या भविष्य की रणनीति (इंडिया गुट) के एजेंडे के बारे में कोई स्पष्टता नहीं है। जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री कहा, ‘‘यह भी स्पष्ट नहीं है कि यह गठबंधन जारी रहेगा या नहीं।’’
अगले महीने होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आप को बढ़ते समर्थन पर एक अन्य सवाल का जवाब देते हुए अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘ मैं इस बारे में अभी कुछ नहीं कह सकता क्योंकि दिल्ली चुनाव से हमारा कोई लेना-देना नहीं है। आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और अन्य राजनीतिक दल तय करेंगे कि भाजपा से मजबूती से कैसे मुकाबला किया जाए।’’ जम्मू एवं कश्मीर विधानसभा नवनिर्वाचित विधायकों के लिए बृहस्पतिवार को यहां एक ‘ओरियंटेशन’ कार्यक्रम आयोजित कर रही है।
अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘ हममें से कई लोग पहले भी इस सदन के सदस्य रहे हैं लेकिन वह तब की बात है जब जम्मू-कश्मीर एक राज्य था। आज व्यवस्था अलग है। हमें यह समझने की जरूरत है कि हम कैसे काम करेंगे और इस विधानसभा की शक्तियां क्या हैं।’’ मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि इस प्रणाली की प्रक्रियाओं से सभी को परिचित कराने के लिए स्पीकर ने ‘ओरिएंटेशन’ कार्यक्रम का आयोजन किया है।