स्वरा भास्कर हजारों मर्दों के साथ रात बिताना चाहें तो उन्हें मुबारक हो यह शादी, महंत राजू दास का विवादित बयान
इसके साथ ही महंत राजू दास ने स्वरा भास्कर को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि राखी सावंत का उदाहरण सबके सामने है, इसलिए स्वरा भास्कर को भी हलाला के लिए अब तैयार रहना चाहिए।
Swara Bhaskar wants to spend the night with thousands of men: Mahant Raju Das
प्रयागराज। फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर अपनी शादी के बाद से विवादों में आ गईं है। अब अयोध्या हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने स्वरा भास्कर और सपा नेता फहाद अहमद की शादी को लेकर विवादित बयान दे डाला है। महंत राजू दास ने कहा कि अगर स्वरा भास्कर हजारों मर्दों के साथ रात बिताना चाहें तो उन्हें यह शादी मुबारक हो। उन्होंने कहा कि स्वरा भास्कर ने उस कौम में शादी की है, जो अपनी बहनों से शादी कर लेते हैं, उसके बाद महिलाओं को तलाक, तलाक, तलाक कहकर कई मर्दों के साथ रात बितानी पड़ती है।
read more: स्कूल में शराब पीकर आता था शिक्षक, छात्रों के साथ करता था ऐसा काम, स्कूल में ही बिस्तर डाल कर…
इसके साथ ही महंत राजू दास ने स्वरा भास्कर को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि राखी सावंत का उदाहरण सबके सामने है, इसलिए स्वरा भास्कर को भी हलाला के लिए अब तैयार रहना चाहिए।
महंत राजू दास ने कहा कि स्वरा भास्कर भारत तेरे टुकड़े होंगे इंशाल्लाह इंशाल्लाह गैंग की सदस्य हैं। उन्होंने कहा कि स्वरा भास्कर 10 दिन पहले जिस लड़के को ट्वीट कर कहती हैं कि भाई किसी अच्छी लड़की से शादी कर लो। दस दिन बाद उसी लड़के से शादी कर लेती हैं। उन्होंने कहा कि अगर स्वरा भास्कर एक नारी शक्ति हैं और सशक्त महिला हैं तो उन्हें उस कौम में शादी ही नहीं करनी चाहिए थी।
read more: ‘मोर जमीन मोर आवास‘ को लेकर आज बीजेपी का प्रदर्शन, शहर विधायक के निवास का करेगी घेराव
हालांकि, महंत राजू दास ने कहा कि स्वरा भास्कर की शादी का स्वागत है, क्योंकि सनातन से एक बोझ कम हो गया। महंत राजू दास ने कहा कि मैं किसी महिला का या किसी धर्म का अपमान नहीं करना चाहता, लेकिन हिंदू धर्म में सती प्रथा की कुरीति थी जो आज समाप्त हो गई है। उसी तरह से इस्लाम में भी हलाला जैसी कुरीति भी समाप्त होनी चाहिए, क्योंकि हलाला की पीड़ा उस महिला से पूछिए जिसे भाई, पिता और गुरु के साथ बिस्तर गर्म करना पड़ता है।

Facebook



