लिखकर रख लें.. हिंदुओं की संख्या कम हुई तो न कानून रहेगा न कोर्ट कचहरी, सब दफन हो जाएगा: डिप्टी सीएम नितिन पटेल

देश में संविधान, धर्मनिरपेक्षता और कानून तभी रहेगा जब तक हिंदू बहुसंख्यक है।

लिखकर रख लें.. हिंदुओं की संख्या कम हुई तो न कानून रहेगा न कोर्ट कचहरी, सब दफन हो जाएगा: डिप्टी सीएम नितिन पटेल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:48 pm IST
Published Date: August 28, 2021 12:00 pm IST

नई दिल्ली। गुजरात के डिप्टी सीएम नितिन पटेल का बड़ा बयान सामने आया है। देश में संविधान, धर्मनिरपेक्षता और कानून तभी रहेगा जब तक हिंदू बहुसंख्यक है। अगर ये कम हो गया तो सब कुछ दफन हो जाएगा। आगे यह भी कहा कि देश में लाखों ईसाई, मुसलमान देशभक्त हैं, जो संविधान की रक्षा कर रहे हैं।

Read More News:  जिला न्यायालय में मच गया हड़कंप, जब युवतियों ने एडवोकेट को जूते-चप्पलों से पीटा, जानिए वजह

बता दें कि पटेल ने यह बयान गांधीनगर के भारत माता मंदिर में दिया। जिस वक्त डिप्टी सीएम यह बयान दे रहे थे उस समय राज्य के गृह मंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा और वीएचपी व आरएसएस के शीर्ष नेता मौजूद थे। पटेल ने कहा कि “हमारे देश में कुछ लोग संविधान और धर्मनिरपेक्षता की बात करते हैं। लेकिन मैं आपको बताता हूं और अगर आप इसे वीडियो रिकॉर्ड करना चाहते हैं, तो इसे करें… मेरे शब्दों को लिखकर रख लें। संविधान, धर्मनिरपेक्षता और कानून आदि की बात करने वाले ऐसा तब तक करेंगे जब तक कि इस देश में हिंदू बहुसंख्यक हैं…जिस दिन…हिंदुओं की संख्या घटती है, दूसरों की वृद्धि होती है, तब न धर्मनिरपेक्षता, न लोकसभा और न संविधान. सब कुछ हवा में उड़ा दिया जाएगा। कुछ नहीं रहेगा”

 ⁠

Read More News: हेमचंद यूनिवर्सिटी के कॉलेजों में एडमिशन के लिए आए एक लाख सात हजार आवेदन, लेकिन सीट मात्र 37 हजार

उन्होंने आगे कहा कि ”मैं सभी के बारे में बात नहीं कर रहा। मुझे यह भी साफ कर देना चाहिए कि लाखों मुसलमान देशभक्त हैं, लाखों ईसाई देशभक्त हैं। गुजरात पुलिस में हजारों मुसलमान हैं, वे सभी देशभक्त हैं।”

Read More News: 7th Pay Commission,सरकारी कर्मचारियों के लिए ‘फेस्टिवल गिफ्ट’.. बढ़ जाएगी सैलरी


लेखक के बारे में