Damoh Crime News। Image Credit: IBC24 File Image
नई दिल्ली: IFS Officer Commits Suicide: देश की राजधानी दिल्ली से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां भारतीय विदेश सेवा (IFS) के एक अधिकारी ने बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद प्रशासनिक महकमे में सनसनी फ़ैल गई है। पुलिस के अनुसार, घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, लेकिन अधिकारी पिछले कुछ दिनों से परेशान थे।
दिल्ली पुलिस को सोमवार सुबह सूचना मिली कि चाणक्यपुरी इलाके में एक व्यक्ति ने ऊंची इमारत से कूदकर आत्महत्या कर ली है। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने पाया कि मृतक भारतीय विदेश सेवा (IFS) के एक वरिष्ठ अधिकारी थे। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का मामला सामने आया है।
IFS Officer Commits Suicide: इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस सूत्रों ने बताया कि, IFS अधिकारी पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान थे, लेकिन अभी तक इस तनाव की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिससे आत्महत्या के पीछे की असली वजह जानने में दिक्कत हो रही है। दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। अधिकारी के परिवार और करीबी साथियों से पूछताछ की जा रही है ताकि आत्महत्या के पीछे की असली वजह सामने आ सके।