उत्तरकाशी (उत्तराखंड), छह मई (भाषा) उत्तरकाशी पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने जिले के धरासू और मोरी क्षेत्र में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 0.271 हेक्टेयर क्षेत्र में की जा रही अफीम की अवैध खेती नष्ट कर दी।
उत्तरकाशी के पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने यहां बताया कि शुक्रवार को की गयी कार्रवाई में एक दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रशांत कुमार के नेतृत्व में पुलिस, प्रशासन और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने थाना धरासू क्षेत्र में बणगांव हरेला गाड के पास भण्डारा का सेरा नामक जगह में 0.051 हेक्टेयर जमीन पर उगाई गई अफीम की खेती को नष्ट कर दिया। इस मामले में अफीम की खेती करने वाले बणगांव निवासी सुरजा देवी, बलम सिंह और बलमा देवी के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा, मोरी के पुलिस थानाध्यक्ष मोहन सिंह कठैत व नायब तहसीलदार जबर सिंह असवाल के नेतृत्व में पुलिस और प्रशासन की टीम ने ढामटी थुनारा गांव में 0.220 हेक्टेयर भूमि पर लगी अफीम की खेती नष्ट कर दी। उन्होंने बताया कि इस मामले में थुनारा निवासी सुभाष, विशनदास, नरेंद्र, जोगनदास, प्रहलाद, अब्बलदास, बबल, छोटी और सोहन लाल के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया ।
यदुवंशी ने अवैध अफीम नष्ट करने वाली टीम को 5000 रुपये बतौर इनाम देने की घोषणा की है।
भाषा सं दीप्ति दीप्ति धीरज
धीरज