शिल्पा शेट्टी ने आदित्य धर की ‘धुरंधर’ की सराहना की

शिल्पा शेट्टी ने आदित्य धर की 'धुरंधर' की सराहना की

  •  
  • Publish Date - December 23, 2025 / 06:13 PM IST,
    Updated On - December 23, 2025 / 06:13 PM IST

नयी दिल्ली, 23 दिसंबर (भाषा) बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘धुरंधर’ की पूरी टीम की प्रशंसा की और कहा कि उन्होंने इतनी देशभक्ति से भरी फिल्म बहुत दिन बाद देखी है।

पांच दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ संजय दत्त, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन, आर माधवन और राकेश बेदी हैं।

यह फिल्म कंधार विमान अपहरण, 2001 के संसद हमले और 26/11 मुंबई हमलों जैसी आतंकवादी घटनाओं की पृष्ठभूमि में चलाये खुफिया अभियानों पर आधारित है।

शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह फिल्म के सोशल मीडिया पर लोकप्रिय हुए गाने ‘फा9ला’ पर थिरकती हुई नजर आ रही हैं। फिल्म में यह गाना अक्षय खन्ना पर फिल्माया गया है।

इस पोस्ट में उन्होंने रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना और पूरी टीम को फिल्म की सफलता के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा, यह इस समय मेरर पसंदीदा गाना है।

शिल्पा ने लिखा, ‘‘रणवीर सिंह आपका टाइम आ गया है और आप संतुलित, कई बारीक रंग देने वाले और चरित्र के अनुरूप रहे।’’ उन्होंने अक्षय खन्ना के अभिनय को अविश्वसनीय बताते हुए कहा, ‘‘ओएमजी (ओ मेरे प्रभु)।’’ उन्होंने अभिनेता माधवन की तारीफ करते हुए लिखा है कि उनसे अच्छा इस भूमिका को कोई नहीं निभा सकता था। उन्होंने अर्जुन रामपाल और संजय दत्त के अभिनय की भी सराहना की।

उन्होंने कहा, ‘‘आदित्य धर आप सचमुच दूरदर्शी हैं। इतनी देशभक्ति से भरी फिल्म मैंने बहुत दिन बाद देखी है । धुरंधर’ की पूरी टीम को सलाम।’

फिल्म ने विश्व स्तर पर 800 करोड़ रुपये से अधिक की बॉक्स ऑफिस कमाई की।

इस फिल्म का निर्माण धर और उनके भाई लोकेश धर ने अपने बैनर बी62 स्टूडियोज के तहत जियो स्टूडियोज की ज्योति देशपांडे के साथ मिलकर किया है।

भाषा तान्या माधव

माधव