IMD Alert: इन 9 राज्यों में 11 जनवरी तक लगातार होगी बारिश, घना कोहरा बढ़ाएगा मुश्किलें

देश के कई राज्यों में ठंड पड़ रही है, वहीं उत्तर भारत में लगातार बारिश (Rainfall) हो रही है, जिसके कारण लोगों की मुश्किले बढ़ रही हैं। मौसम विभाग (India Meteorological Department) की रिपोर्ट के अनुसार, 11 जनवरी तक लगातार इन राज्यों में बारिश होने के आसार हैं।

  •  
  • Publish Date - January 9, 2022 / 12:15 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

नई दिल्ली। IMD Alert: देश के कई राज्यों में ठंड पड़ रही है, वहीं उत्तर भारत में लगातार बारिश (Rainfall) हो रही है, जिसके कारण लोगों की मुश्किले बढ़ रही हैं। मौसम विभाग (India Meteorological Department) की रिपोर्ट के अनुसार, 11 जनवरी तक लगातार इन राज्यों में बारिश होने के आसार हैं। इसके अलावा घना कोहरा (Dense Fog) भी छाया रहेगा।

JOIN GROUP>हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, उत्तर और मध्य भारत में बारिश का कहर जारी रहेगा। आज (रविवार को) पंजाब (Punjab), हरियाणा (Haryana), चंडीगढ़ (Chandigarh), दिल्ली (Delhi), उत्तरी राजस्थान (North Rajasthan) और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बारिश होगी। हालांकि इसके बाद बारिश का असर कम हो जाएगा. वहीं मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh), विदर्भ (Vidarbha), पूर्वी भारत (Eastern India) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में 11 जनवरी तक बारिश जारी रहेगी।

ये भी पढ़ें:Coronavirus India Update: 24 घंटे में 1,59,632 नए मामले| ओमिक्रॉन के मरीजों की संख्या 3623 से ज्यादा

IMD Alert

बता दें देश की राजधानी #delhi में जनवरी के महीने में बारिश की वजह से 22 साल का रिकॉर्ड टूटा है। जहां पिछले 24 घंटे में 41 मिलीमीटर तक बारिश हुई। वहीं, इससे पहले बीते 7 जनवरी 1999 को एक दिन में 46 मिमी बारिश रिकार्ड दर्ज की गई थी। मौसम विभाग के अनुसार पालम केंद्र पर पिछले 27 सालों बाद ये दूसरा मौका है जब रिकार्ड तोड़ बारिश दर्ज की गई है। दिल्ली में शुक्रवार रात से लगातार हो रही बारिश के कारण दिल्ली के कई निचले इलाकों में पानी भर गया है।

ये भी पढ़ें: कोरोना ने फिर बढ़ाई टेंशन, पीएम मोदी ने आज शाम बुलाई बैठक.. ले सकते हैं अहम फैसले

रिपोर्ट के मुताबिक बारिश के साथ-साथ लोगों को घने कोहरे का सामना भी करना पड़ सकता है, अगले 24 घंटे उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तरी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में कोहरा छाया रहेगा। IMD के मुताबिक, जलवायु में बदलाव और चक्रवातों की बढ़ती संख्या के कारण बारिश हो रही है। बारिश की वजह से क्षोभमंडल (Troposphere) के स्तर में नमी आ गई है।