Today Live News & Updates 28th May 2025: मोदी सरकार की कैबिनेट मीटिंग में अहम फैसले, इन प्रस्तावों पर लगी मुहर

Today Live News & Updates 28th May 2025: मोदी सरकार की कैबिनेट मीटिंग में अहम फैसले, इन प्रस्तावों पर लगी मुहर

  •  
  • Publish Date - May 28, 2025 / 08:20 AM IST,
    Updated On - May 28, 2025 / 09:58 PM IST

Today Live News & Updates 28th May 2025 Image- PMO India files

Today Live News & Updates 28th May 2025: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, “.. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ब्याज सहायता योजना को मंजूरी दे दी है। अटल बिहारी वाजपेयी के प्रधानमंत्री रहते हुए किसान क्रेडिट कार्ड की शुरुआत की गई थी। इससे किसानों के लिए कार्यशील पूंजी प्राप्त करना बहुत आसान हो गया है…ब्याज सहायता योजना के माध्यम से कार्यशील पूंजी की लागत कम हो गई है। इस योजना में किसानों के लिए 4% ब्याज पर 2 लाख रुपये तक का ऋण मिले इसका ध्यान रखा गया है…”

 

 

Today Live News & Updates 28th May 2025: नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण कैबिनेट बैठक आयोजित की जा रही है। इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगने की संभावना है जिनमें ग्रामीण विकास, बुनियादी ढांचे के विस्तार और राज्यों को केंद्रीय सहयोग जैसे विषय प्रमुख हैं। इसके आलावा रक्षा और वित्त विभाग से जुड़े फैसलों पर भी नजर रहेगी।

Modi cabinet Important meeting today

बैठक में बिहार सहित अन्य राज्यों पर विशेष फोकस रहने की संभावना जताई जा रही है जहां विकास की गति को तेज करने और केंद्र की योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन पर चर्चा की जा सकती है।