रंजन दवे, जोधपुर: Jodhpur News: राजस्थान के दूसरे बड़े जिले जोधपुर में गरबा महोत्सव की धूम है। इसी बीच भीलवाड़ा की तर्ज पर अब जोधपुर में भी गरबा महोत्सव में शामिल होने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है। नगर निगम दक्षिण द्वारा आयोजित इस महोत्सव में प्रवेश केवल उन्हीं श्रद्धालुओं को मिलेगा, जो आधार कार्ड दिखाकर पंजीकरण कराएंगे। महापौर वनिता सेठ ने बताया कि नवरात्रि पर्व पर नगर निगम दक्षिण की ओर से 29 और 30 सितंबर को गांधी मैदान में निशुल्क डांडिया उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन की तैयारियाँ जोरों पर हैं और विधिवत पंजीकरण प्रक्रिया चल रही है, जिसमें प्रतिभागियों को अपना आधार कार्ड दिखाना अनिवार्य है।
Jodhpur News: बता दें कि भीलवाड़ा में गरबा पंडालों में यह नए नियम लागू कर दिए गए हैं. प्रवेश द्वार पर दुर्गा शक्ति की महिलाएं और कार्यकर्ता मौजूद रहे। उन्होंने पांडाल में आने वाले पर गंगाजल से छिड़काव किया, तिलक लगाया और आधार कार्ड देखकर पहचान सुनिश्चित की। आयोजकों के अनुसार इस व्यवस्था का सीधा उद्देश्य हिंदू परंपरा को सुरक्षित करना और लव जिहाद जैसी गतिविधियों पर लगाम लगाना है। बजरंग दल के जिला संयोजक सुरेश शर्मा के मुताबिक गरबा महोत्सव में महिलाएं परंपरागत वेशभूषा में ही शामिल होंगी। जींस और शर्ट पहनकर आने वाली युवतियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।