Murder in an Extramarital Affair: अय्याशी के लिए बीवी ने उजाड़ लिया खुद का सुहाग.. क़त्ल के बाद पुलिस को सुनाई हैरान कर देने वाली कहानी, प्रेमी समेत अरेस्ट..
Murder in an Extramarital Affair: 11 दिसंबर को जब अशोक ड्यूटी से घर लौटा, तो पहले से मौजूद महेश और साई ने पूर्णिमा के साथ मिलकर चुन्नी से गला कसकर उसकी हत्या कर दी। वारदात के बाद पूर्णिमा ने पुलिस को सूचना दी कि उसके पति की मौत हार्ट अटैक से हुई है।
Murder in an Extramarital Affair || Image- True story twitter file
- अवैध संबंध में पति की हत्या
- पत्नी ने प्रेमी संग रची साजिश
- पोस्टमार्टम से खुला हत्या का राज
Murder in an Extramarital Affair: हैदराबाद: 22 साल के युवक संग सेक्स व अय्याशी के नशे में अंधी हो चुकी 36 वर्ष की पत्नी ने प्रेमी और उसके दोस्त के साथ मिलकर अपने ही 45 वर्ष के पति की गला घोंटकर हत्या कर दी। घटना का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हुआ। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
ट्यूशन पढ़ाते शुरू हुई थी प्रेम की कहानी
पुलिस के अनुसार, अशोक (45) की शादी 12 साल पहले पूर्णिमा (36) से हुई थी। दंपती अपने 11 वर्षीय बेटे के साथ कॉलोनी में रहते थे। अशोक एक निजी कॉलेज में नौकरी करता था, जबकि पूर्णिमा घर पर बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती थी। इसी दौरान पूर्णिमा की कॉलोनी में रहने वाले पालेटी महेश (22) से नजदीकियां बढ़ गईं। धीरे-धीरे दोनों के बीच अवैध संबंध हो गए। अशोक को जब इसकी जानकारी हुई तो उसने पत्नी को कई बार समझाया और चेतावनी भी दी, लेकिन पूर्णिमा ने संबंध खत्म नहीं किए।
Murder in an Extramarital Affair: बताया जा रहा है कि पति को रास्ते से हटाने के बाद प्रेम संबंध में कोई बाधा नहीं रहेगी, इसी सोच के तहत पूर्णिमा ने अपने प्रेमी महेश और उसके दोस्त साई के साथ मिलकर हत्या की साजिश रच डाली।
पति को दे दी दर्दनाक मौत
11 दिसंबर को जब अशोक ड्यूटी से घर लौटा, तो पहले से मौजूद महेश और साई ने पूर्णिमा के साथ मिलकर चुन्नी से गला कसकर उसकी हत्या कर दी। वारदात के बाद पूर्णिमा ने पुलिस को सूचना दी कि उसके पति की मौत हार्ट अटैक से हुई है। हालांकि, अशोक के परिजनों को महिला की कहानी पर शक हुआ। उन्होंने पुलिस से शिकायत की, जिसके बाद पोस्टमार्टम कराया गया। रिपोर्ट में अशोक की मौत गला दबाने से होने की पुष्टि हुई।
Murder in an Extramarital Affair: इसके बाद पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो पूर्णिमा, महेश और साई ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
प्रेम संबंध बना हत्या की वजह, बेटे के सिर से उठा पिता का साया.. कम उम्र का प्रेमी भाया तो पति की जान ले ली
हैदराबाद मे 22 वर्ष के युवक संग सेक्स व अय्याशी के नशे में अंधी हो चुकी 36 वर्ष की पत्नी ने प्रेमी और उसके दोस्त के साथ मिलकर अपने ही 45 वर्ष के पति की गला घोंटकर हत्या कर… pic.twitter.com/F1qWh2NZLu
— TRUE STORY (@TrueStoryUP) December 23, 2025
इन्हें भी पढ़ें:-

Facebook



