जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस ने राज्यसभा की तीन सीट जीतीं, चौथी सीट पर भाजपा विजयी

जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस ने राज्यसभा की तीन सीट जीतीं, चौथी सीट पर भाजपा विजयी

  •  
  • Publish Date - October 24, 2025 / 06:59 PM IST,
    Updated On - October 24, 2025 / 06:59 PM IST

श्रीनगर, 24 अक्टूबर (भाषा) सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस ने जम्मू-कश्मीर में अब तक राज्यसभा की तीन सीट जीत ली हैं, जबकि चौथी और अंतिम सीट भाजपा के खाते में गयी है।

पार्टी ने एक बयान में कहा कि चौधरी मोहम्मद रमजान को पहली सीट पर और सज्जाद किचलू को दूसरी सीट पर विजेता घोषित किया गया।

इसमें कहा गया कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के कोषाध्यक्ष जी एस ओबेरॉय, जिन्हें शम्मी ओबेरॉय के नाम से भी जाना जाता है, को तीसरी सीट पर विजेता घोषित किया गया।

भाजपा नेता सत शर्मा ने नेशनल कांफ्रेंस के इमरान नबी डार को हराकर राज्यसभा की चौथी सीट जीती। भाजपा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

भाषा नेत्रपाल नरेश

नरेश