कलबुर्गी (कर्नाटक), 29 दिसंबर (भाषा) कर्नाटक के कलबुर्गी में सोमवार को एक व्यक्ति ने घरेलू विवाद के चलते कथित तौर पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।
उसने बताया कि मृतक की पहचान खांडुराज धवलजी (42) के रुप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि यह घटना शिवशक्ति नगर में हुई और अभी तक आत्महत्या का कोई नोट बरामद नहीं हुआ है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि घरेलू मुद्दों पर पति-पत्नी के बीच हुए झगड़े के कारण ही धवलजी ने यह कदम उठाया गया होगा।
चौक थाने के पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने घटनास्थल का दौरा किया है। मामले की जांच चल रही है।
भाषा
राजकुमार मनीषा
मनीषा