नयी दिल्ली, पांच जुलाई (भाषा) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने मध्य प्रदेश के सीधी में एक आदिवासी युवक के ऊपर पेशाब किए जाने की घटना को लेकर बुधवार को आरोप लगाया कि ‘आरएसएस ब्रैंड वाले नए भारत’ में कमजोर तबकों को सिर्फ अपमान और बर्बरता का सामना करना पड़ता है।
भाकपा महासचिव डी राजा ने ट्वीट किया, ‘‘भाकपा मध्य प्रदेश की घटना की कड़ी भर्त्सना करती है। भाजपा के कथित सदस्य का यह निंदनीय कृत्य आरएसएस एवं भाजपा की संस्कृति को दिखाता है।’’
उन्होंने आरोप लगाया कि ‘आरएसएस ब्रैंड वाले नए भारत’ में कमजोर तबकों को सिर्फ अपमान और बर्बरता का सामना करना पड़ता है।
मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक आदिवासी युवक पर पेशाब करने के एक आरोपी को मंगलवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी की पहचान प्रवेश शुक्ला के तौर पर हुई है और उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 294 एवं 504 और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इस घटना का वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।
भाषा हक हक पवनेश
पवनेश