तेलंगाना में 64 माओवादियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया

तेलंगाना में 64 माओवादियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया

  •  
  • Publish Date - March 15, 2025 / 06:44 PM IST,
    Updated On - March 15, 2025 / 06:44 PM IST

हैदराबाद, 15 मार्च (भाषा) प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) के कुल 64 सदस्यों ने शनिवार को तेलंगाना के भद्राद्री कोठागुडेम जिले में पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।

पुलिस द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के सीमावर्ती गांवों के एक एरिया कमेटी सदस्य (एसीएम) सहित विभिन्न कैडर के 64 माओवादियों ने नक्सलवाद का रास्ता छोड़कर अपने परिवारों के साथ शांतिपूर्ण जीवन जीने का फैसला किया। उन्होंने आईजीपी मल्टी-जोन एक और जिला पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।

भद्राद्री कोठागुडेम के पुलिस अधीक्षक बी रोहित राजू ने बताया कि इन 64 सदस्यों सहित कुल 122 माओवादियों ने पिछले ढाई महीने में आत्मसमर्पण किया है।

एसपी ने कहा कि आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों को यह अहसास हो गया है कि प्रतिबंधित सीपीआई (माओवादी) पार्टी पुरानी विचारधारा का अनुसरण कर रही है और उसने आदिवासी लोगों का विश्वास और समर्थन खो दिया है।

पुलिस ने उन माओवादियों से अपील की है जो आत्मसमर्पण करना चाहते हैं कि वे अपने परिवार के सदस्यों के माध्यम से या व्यक्तिगत रूप से अपने निकटतम पुलिस स्टेशन या जिला अधिकारियों से संपर्क करें।

भाषा

शुभम पवनेश

पवनेश