जिगोलो की जॉब दिलाने के नाम पर युवकों को बनाया ठगी का शिकार, अब पुलिस ने किया गिरोह का भंडाफोड़

In the greed of gigolo's job, the youth fell victim to the fraud. : आज के समय में युवाओं को नौकरी की लालच देकर अपने जाल में फंसाना बेहद ही

जिगोलो की जॉब दिलाने के नाम पर युवकों को बनाया ठगी का शिकार, अब पुलिस ने किया गिरोह का भंडाफोड़

3 crores cheated from villagers in the greed of high interest

Modified Date: November 29, 2022 / 07:55 pm IST
Published Date: July 31, 2022 1:18 am IST

नई दिल्ली : In the greed of gigolo’s job, the youth fell victim to the fraud. : आज के समय में युवाओं को नौकरी की लालच देकर अपने जाल में फंसाना बेहद ही आसान हो गया है। युवा नौकरी की लालच में आकर ठगों का शिकार हो जाते हैं और फिर बाद में उनके हाथ निराशा लगती है। राजधानी पुलिस ने एक ऐसे ही गिरोह का पर्दाफ़ाश किया है जो युवाओं को नौकरी देने के बहाने ठगी का शिकार बनाता था।

यह भी पढ़े : नमकीन के पैकेट में हीरे छुपाकर ले जा रहा था युवक, कस्टम अधिकारीयों ने ये तरीका अपनाकर किया गिरफ्तार 

पुलिस ने किया अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़

In the greed of gigolo’s job, the youth fell victim to the fraud. :  बता दें कि, दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो जिगोलो जैसी एस्कॉर्ट जॉब के नाम पर लोगों को ठगी का शिकार बनाते है। पुलिस ने चार महिलाओं सहित छह लोगों को जिगोलो जैसी एस्कॉर्ट जॉब देने के बहाने लोगों को ठगने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से जुड़े नौ मोबाइल फोन, नौ सिम कार्ड और नौ डेबिट कार्ड भी बरामद किए हैं।

 ⁠

यह भी पढ़े : स्कूल के अंदर बच्चों को मिला हैंड ग्रेनेड, आस-पास मची अफरा-तफरी, और फिर…. 

200 से ज्यादा लोगों को बना चुके थे ठगी का शिकार

In the greed of gigolo’s job, the youth fell victim to the fraud. :  मामले की जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी ने फर्जी मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर जिगोलो क्लब और प्लेबॉय क्लब के नाम पर नौकरी दिलाने के लिए दो वेबसाइट बनाई थी। वे पिछले एक साल से अंतरराज्यीय रैकेट चला रहे थे और 200 से ज्यादा लोगों से लाखों की ठगी कर चुके थे।

यह भी पढ़े : South Actress Raai Laxmi की बोल्ड तस्वीरों ने मचाया तहलका, यूजर्स बोले – ‘आप इतनी हॉट कैसे हो?’ 

ठगों ने युवक से ऐंठे 58 हजार रुपए

In the greed of gigolo’s job, the youth fell victim to the fraud. :  आरोपियों की पहचान अमित गांधी, उनकी पत्नी माही गांधी, जय कोचर, हरमन कौर, लिशा और रंजना सिंह के रूप में हुई है। दिल्ली के तीस हजारी में रहने वाले आदिल ने पुलिस से शिकायत की थी और आरोप लगाया कि वह गूगल पर नौकरी के ऑफर ढूंढ रहा था, लेकिन रजिस्ट्रेशन, मीटिंग और मेडिकल जैसे विभिन्न शुल्कों के बहाने जालसाजों ने 58,158 रुपये का पेमेंट करवा लिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।

यह भी पढ़े : सीएम एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे को दी चेतावनी, कहा – अगर “मैंने कुछ बोला तो आ जाएगा भूकंप” 

पुलिस ने की मोबाइल नंबरों की जांच

In the greed of gigolo’s job, the youth fell victim to the fraud. :  टीम ने कई मोबाइल नंबरों के कॉल डिटेल का तकनीकी विश्लेषण किया और कई बैंक खातों और भुगतान वॉलेट के जरिए लेनदेन को भी ट्रैक किया। जांच में पुलिस ने पाया कि आरोपी पश्चिमी दिल्ली और पंजाब के पटियाला में अलग-अलग स्थानों से काम कर रहे थे। इसके बाद, छापेमारी की गई और दो आरोपियों अमित और जय को 26 जुलाई को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद, चार महिलाओं को भी गिरफ्तार किया गया, जो कॉल अटेंड करती थीं।

यह भी पढ़े : शाहरुख खान को लेकर ये क्या बोल गए सिंगर जुबिन, फैंस कर रहे जमकर…. 

पूछताछ में आरोपियों ने किया खुलासा

In the greed of gigolo’s job, the youth fell victim to the fraud. :  पूछताछ के दौरान, आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने दो वेबसाइटें बनाई हैं और जब भी कोई नौकरी तलाश करता हुआ वेबसाइट पर आता था तो आरोपी महिलाएं उनसे पंजीकरण शुल्क के रूप में 2,500 रुपये का भुगतान करने के लिए कहती थी। वे बाद में पीड़ितों से होटल शुल्क, मेडिकल शुल्क का भुगतान करने के लिए कहते और पैसे मिलने के बाद पीड़ितों के मोबाइल नंबरों को ब्लॉक कर देते थे।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.