South Actress Raai Laxmi की बोल्ड तस्वीरों ने मचाया तहलका, यूजर्स बोले – ‘आप इतनी हॉट कैसे हो?’

Bold pictures of South Actress Raai Laxmi created panic, users said - 'How are you so hot?'

South Actress Raai Laxmi की बोल्ड तस्वीरों ने मचाया तहलका, यूजर्स बोले – ‘आप इतनी हॉट कैसे हो?’
Modified Date: December 4, 2022 / 12:26 am IST
Published Date: December 4, 2022 12:26 am IST

मुंबई । साउथ एक्ट्रेस राय लक्ष्मी की तस्वीरे सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही हैं। फैस एक्ट्रेस की इन तस्वीरों को देखकर बेकाबू हो गए हैं। लक्ष्मी का बोल्ड लुक जवां दिलों की धड़कन तेज कर रही है। वायरल फोटोज में एक्ट्रेस येलो पैंट सूट में ग्लैमरस पोज़ देते हुई नजर आ रही हैं। कई यूजर्स उन्हें देश की सबसे बोल्ड और बिदांस लेडी का तमगा दे रहे हैं।

फोटोज में अगर राय लक्ष्मी के लुक की बात की जाए तो इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि पूल के किनारे पोज दे रही हैं और प्रिंटेड मोनोकिनी में जमकर पोज दे रही हैं। एक्ट्रेस ने तीसरी पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, ‘अपनी खुद की चमक क्रिएट करो’. उनकी हर फोटोज को 29 हजार, 80 हजार और 90 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।

तस्वीरों में राय लक्ष्मी की फोटोज को शेयर करने के साथ ही एक यूजर ने लिखा, ‘आप से ज्यादा कोई सेक्सी है ही नहीं प्रिय’. दूसरे ने लिखा, ‘यस ये बहुत सेक्सी है.’ तीसरे ने लिखा, ‘आप इतनी हॉट कैसे हो?’ इसी तरह लोग उनकी तस्वीरों पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं और अपनी चहेती की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

 ⁠

Read more :  Apple ने लगाया Facebook को करोड़ों का चूना, इस फीचर के कारण कम हुआ रेवेन्यू?


लेखक के बारे में