आगामी तीन साल में महिलाओं के सिर से घास की गठरी का बोझ उतारेंगे: रावत

आगामी तीन साल में महिलाओं के सिर से घास की गठरी का बोझ उतारेंगे: रावत

  •  
  • Publish Date - November 19, 2020 / 02:00 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

देहरादून, 19 नवंबर (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह आगामी तीन साल में प्रदेश की महिलाओं के सिर से घास की गठरी का बोझ उतार देंगे।

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार आज हर घर में गैस का सिलेण्डर पहुंच रहा है, उसी तरह से 30 किलो घास की गठरी भी तीन साल में हर घर तक पहुंचाने की व्यवस्था करने के निर्देश अधिकारियों को दिये गए हैं।

रावत ने पौडी के बिलखेत में प्रथम नयार घाटी एडवेंचर फेस्टिवल का उद्घाटन करने के बाद कहा, ‘‘घास लेने के लिये जब हमारी माँ—बहनें जगंल या अन्य स्थानों पर जाती हैं तो उनके पहाड़ी से गिरने, जंगली जानवरों के हमले एवं नदी में बहने का खतरा बना रहता है। हम उन्हें इन खतरों से भी बचायेंगे तथा घास की व्यवस्था उनके आंगन तक करायेंगे।’’

भाषा दीप्ति देवेंद्र

देवेंद्र