केरल के त्रिशूर में शराब के नशे में हुए झगड़े में छोटे भाई को बड़े भाई ने मार डाला

केरल के त्रिशूर में शराब के नशे में हुए झगड़े में छोटे भाई को बड़े भाई ने मार डाला

  •  
  • Publish Date - April 24, 2025 / 02:57 PM IST,
    Updated On - April 24, 2025 / 02:57 PM IST

त्रिशूर, 24 अप्रैल (भाषा) जिले में ताड़ी की दुकान पर शराब के नशे में हुए झगड़े के दौरान एक व्यक्ति ने अपने 29 वर्षीय छोटे भाई की कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान आनंदपुरम निवासी यदु कृष्णन के रुप में हुई है।

उसका भाई, 32 वर्षीय विष्णु घटना के तुरंत बाद मौके से फरार हो गया था। उसे बृहस्पतिवार को हिरासत में लिया गया।

पुलिस के अनुसार, यह घटना बुधवार शाम करीब सात बजे आनंदपुरम स्थित ताड़ी की एक दुकान में हुई।

पुलिस ने बताया कि झगड़े के दौरान विष्णु ने एक घातक हथियार से कृष्णन पर हमला किया, जिससे उसके सिर पर चोट आई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उसकी मौत हो गई।

पुडुकाड़ पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

भाषा मनीषा

मनीषा