उत्तरप्रदेश के चित्रकूट जिले में पत्नी की आत्महत्या के मामले में सिपाही गिरफ्तार

उत्तरप्रदेश के चित्रकूट जिले में पत्नी की आत्महत्या के मामले में सिपाही गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - June 18, 2021 / 05:03 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:01 PM IST

चित्रकूट (उप्र), 18 जून (भाषा) चित्रकूट जिले की कर्वी सदर कोतवाली में तैनात एक सिपाही को उसकी पत्नी की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया।

कर्वी सदर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) विनोद त्रिपाठी ने शुक्रवार को बताया कि कर्वी सदर कोतवाली में तैनात सिपाही शैलेन्द्र यादव को उनकी पत्नी की आत्महत्या के मामले में बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी अंजू (30) ने द्वारिकापुरी मुहल्ला स्थित किराये के कमरे में 14 जून को पंखे से लटककर कथित रूप से आत्महत्या कर ली थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में फंदे की वजह से दम तोड़ने की पुष्टि हुई है और मृतका के भाई अंकित ने सिपाही शैलेन्द्र समेत ससुराल के छह लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया है।

भाषा सं जफर शोभना सुरभि

सुरभि