पीएम मोदी ने किया ‘उड़े देश का आम नागरिक’ योजना का उद्घाटन, दिल्ली से इन शहरों के लिए मिलेगी फ्लाइट
पीएम मोदी ने किया 'उड़े देश का आम नागरिक' योजना का उद्घाटन, दिल्ली से इन शहरों के लिए मिलेगी फ्लाइट
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार शाम हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर ‘उड़े देश का आम नागरिक’ योजना का उद्घाटन किया। मई से राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस से क्षेत्रीय हवाई अड्डों के लिए उड़ानें शुरू हो जाएंगी। हालांकि अभी वो तारीख का ऐलान नहीं किया गया है, जिससे विमान उड़ान भरने लगेंगे। कहां के लिए फ्लाइट्स मिलेंगी और किराया कितना होगा इसकी घोषणा कर दी गई है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) के मुताबिक शिमला, नासिक, पिथौरागढ़, जामनगर, हुबली, गुलबर्ग, कन्नूर और अयोध्या के लिए उड़ान की योजना बनाई है। इनमें से शुरुआत में कितनी उड़ान संभव हो पाएगी, यह एयरलाइंस से प्लान आने के बाद ही फाइनल हो पाएगा।
ये भी पढ़ें- राहुल ने मोदी पर साधा निशाना, वायु सेना से पैसा लेते हैं और इसे अनि…
8 शहरों के लिए आप दिल्ली से काफी किफायती दाम में उड़ान भर सकेंगे, नासिक, हुबली, शिमला, पिथौरागढ़, जामनगर, कन्नूर, गुलबर्गा और फैजाबाद के लिए फ्लाइट शुरू होंगी। एएआई ने फिलहाल बजट एयरलाइंस इंडिगो और अन्य कंपनियों को यहां से उड़ान संचालित करने की अनुमति दी है। यहां से विमान पकड़ने वाले यात्रियों को प्रति घंटे के अनुसार 2500 रुपये टिकट के देने होंगे। ये फ्लाइट्स इंडिगो एयरलाइंस द्वारा संचालित की जाएंगी। इंडिगों के अलावा दूसरी छोटी एयरलाइंस भी हिंडन से अपनी उड़ानें शुरू करेंगी।
ये भी पढ़ें- CM पलानीस्वामी ने की विंग कमांडर अभिनंदन को परम वीर चक्र देने की मांग
पीएम मोदी की महत्वाकांक्षी योजना
एनडीए सरकार ने UDAN की घोषणा अक्टूबर 2016 में की थी । इसकी शुरुआत अप्रैल 2017 में हुई थी। यह मोदी सरकार की प्रमुख योजनाओं में शामिल है। इसके तहत प्रति घंटे उड़ान (करीब 500 किलोमीटर की यात्रा ) के लिए 2,500 रुपये का किराया लिया जाता है। इस योजना का पूरा नाम ‘उड़े देश का आम नागरिक’ है। पीएम ने इस योजना की शुरुआत करते वक्त कहा था कि इस स्कीम के जरिए उनका उद्देश्य है कि हवाई चप्पल पहनने वाला आदमी भी हवाई सफर कर सके।

Facebook



