IND vs AUS 1st T20 : 208 रन बनाकर भी टीम इंडिया नहीं जीत पाई मैच, ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट से दी मात

India lose to Australia by four wickets : लेकिन अंतिम ओवारों में मैथ्यू वेड ने भारत से जीत छीन ली, और 4 बॉल शेष रहते अपनी टीम को जीत दिला दी।

  •  
  • Publish Date - September 20, 2022 / 11:00 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

IND vs AUS 1st T20 :  मोहाली। 200 से ज्यादा रन बनाकर भी टीम इंडिया मैच हार गई। ऑस्ट्रेलिया ने ताबड़तोड़ शुरूआत की। इस बीच अक्षर पटेल ने जबदस्त गेंदबाजी कर कम बैक किया। लेकिन अंतिम ओवारों में मैथ्यू वेड ने भारत से जीत छीन ली। और 4 बॉल शेष रहते अपनी टीम को जीत दिला दी।

यह भी पढ़ें :  4 अक्टूबर को प्रेमी अली फजल के साथ शादी के बंधन में बंधेंगी एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा, बिकानेर के नामी ज्वेलर्स से बनवाए गहने

भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 209 रनों का विशाल लक्ष्य रखा. हालांकि, मोहाली क्रिकेट ग्रांउड में भारतीय गेंदबाज बेबस साबित हुए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान एरॉन फिंच, कैमरन ग्रीन, स्टीव स्मिथ और आखिर में मैथ्यू वेड ने कमाल की पारियां खेली।

सिर्फ अक्षर पटेल की गेंदबाजी में दिखी धार

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय गेंदबाज एक बार फिर फ्लाप साबित हुई। सिर्फ अक्षर पटेल ने अपनी गेंदबाजी से कमाल दिखा पाए। अक्षर ने अपने चार ओवरों में मजह 17 रन देकर 3 विकेट चटकाए। वहीं अन्य गेंदबाजों की बात करें तो भुवनेश्वर ने सबसे ज्यादा 52 रन लुटाए। वहीं एक विकेट भी नहीं चटका पाए। लंबे समय बाद टीम में वापसी कर रहे उमेश यादव 2 विकेट लिए। उमेश ने 2 ओवर में 27 रन दिए। जबकि चहल के खाते में एक विकेट आया।

बड़े स्कोर के बाद भी टीम इंडिया की हुई हार

ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (नाबाद 71 रन) और सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (55 रन) के अर्धशतकों से भारत ने तीन मैचों की सीरीज के पहले मैच में आस्ट्रेलिया के खिलाफ छह विकेट पर 208 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया।  हार्दिक और राहुल के अलावा सूर्यकुमार यादव (46 रन) ने बल्लेबाजी के मुफीद पिच का पूरा फायदा उठाते हुए दर्शनीय शॉट लगाकर दर्शकों को भरपूर मनोरंजन किया।  हार्दिक ने अंतिम ओवर में कैमरन ग्रीन पर लगातार तीन छक्के जड़कर भारतीय पारी को और रोमांचक बना दिया। लेकिन इस बड़े स्कोर के बाद भी टीम इंडिया जीत नहीं पाई।

 

भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल

ऑस्ट्रेलिया: एरोन फिंच, कैमरून ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, नैथन एलिस, एडम ज़ैम्पा, जोश हेज़लवुड

और भी है बड़ी खबरें…