IND vs NZ T-20 Today Match Playing 11 || Image- ESPN Cricket
नागपुर: एकदिवसीय सीरीज में मिली हार को भूलकर मौजूदा टी20 विश्व चैंपियन भारत आज न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत करेगा। (IND vs NZ T-20 Today Match Playing 11) टी-20 विश्वकप से ठीक पहले खेला जा रहा यह सीरीज दोनों ही टीमों के लिए तैयारियों के लिहाज से काफी अहम है।
सीरीज का पहला मैच नागपुर के जामथा स्थित वीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा। दिलचस्प बात यह है कि इस स्टेडियम में भारत में सबसे ज्यादा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जा चुके हैं। भारत-न्यूजीलैंड का यह मैच यहां खेला जाने वाला 14वां मैच होगा।
घरेलू मैदान पर वनडे सीरीज में 1-2 की हार के बाद भारत टी20 सीरीज में उतर रहा है, लेकिन भारतीय टीम ने इस प्रारूप में शानदार प्रदर्शन किया है। 2024 में हुए पिछले टी20 विश्व कप के बाद से भारत ने एशिया कप जीता है और पिछले साल सूर्या की टीम ने सिर्फ 3 मैच हारे और 16 मैच जीते।
घरेलू मैदान पर खेले जा रहे टी20 विश्व कप में अब सिर्फ पांच मैच बचे हैं, ऐसे में यह सीरीज भारतीय टीम को अपनी प्लेइंग इलेवन को अंतिम रूप देने का मौका देगी। सूर्या खुद खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। ऐसे में इस सीरीज में वे रन बनाना चाहेंगे।
तिलक वर्मा के पहले तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों से बाहर होने के बाद, यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या मैनेजमेंट टी20 विश्व कप टीम का हिस्सा रहे ईशान किशन को मौका देगा या फिर श्रेयस अय्यर की ओर रुख करेगा। (IND vs NZ T-20 Today Match Playing 11) बता दें कि, आईपीएल के बाद से कोई अय्यर ने टी20 मैच नहीं खेला है।
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव पिछले साल एक भी अर्धशतक नहीं बना पाए, उनकी फॉर्म प्रबंधन के लिए चिंता का विषय है। मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि वे अच्छी प्रैक्टिस कर रहे हैं और समय आने पर रन बनाने लगेंगे।
बात अगर दोनों टीमों के आमने-सामने के भिड़ंत की करें तो भारत और न्यूजीलैंड ने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में 25 बार एक-दूसरे के खिलाफ खेला है। भारतीय टीम ने 14 मैच जीते हैं, (IND vs NZ T-20 Today Match Playing 11) जबकि न्यूजीलैंड ने 10 बार जीत हासिल की है और एक मैच ड्रॉ रहा है।
संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ईशान किशन, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव
फिन एलन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल, मार्क चैपमैन, मिचेल सैंटनर (कप्तान), रचिन रवींद्र, जेम्स नीशम, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, इश सोढ़ी