पीएम मोदी की मां पर पोस्ट करना पड़ा भारी, कार्टूनिस्ट पर हुआ केस दर्ज, जानें पूरा मामला

Indecent comment on PM Modi's mother by cartoonist मां को लेकर PM मोदी पर अशोभनीय टिप्पणी, कार्टूनिस्ट पर केस दर्ज

  •  
  • Publish Date - January 1, 2023 / 05:56 PM IST,
    Updated On - January 1, 2023 / 05:56 PM IST

Indecent comment on PM Modi’s mother by cartoonist: इंदौर। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का निधन हुआ है। जिसे लेकर देश-विदेश के लोग श्रद्धांजली दे रहे है। सोशल मीडिया पर भी उन्हें भावनात्मक श्रद्धांजली दी जा रही है। लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर हीराबेन को लेकर अशोभनिय टिप्पणी की गई। मध्यप्रदेश के इंदौर के एक कार्टूनिस्ट को टिप्पणी करना भारी पड़ गया। दिसकी वजह से अब उन्हे थाने के चक्कर लगाने पड़ेंगे।

BJYM ने दर्ज कराया मामला

Indecent comment on PM Modi’s mother by cartoonist: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर उनकी दिवंगत मां हीराबेन को लेकर विवादित टिप्पणी करने के मामले में मध्य प्रदेश में एक कार्टूनिस्ट के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। आरोप है कि कार्टूनिस्ट हेमंत मालवीय ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी की है। इस टिप्पणी के बाद भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने केस दर्ज कराया है।

कार्टूनिस्ट के खिलाफ हुई FIR

Indecent comment on PM Modi’s mother by cartoonist: युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं का कहना था कि देश के सबसे बड़े पद पर बैठे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता जी का कुछ दिनों पहले अहमदाबाद के अस्पताल में देहांत हो गया। लेकिन इसके बावजूद भी सोशल मीडिया पर इस तरह की गलत टिप्पणी की गई है। कार्यकर्ताओं द्वारा थाने पर शिकायत दर्ज कर कार्टूनिस्ट हेमंत मालवीय खिलाफ धारा 188 में मामला दर्ज कर कार्रवाई की मांग की गई।

देश का सौहार्द्र बिगाड़ने का लगाया आरोप

Indecent comment on PM Modi’s mother by cartoonist: भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के अध्यक्ष सौगात मिश्रा ने शिकायत करते हुए यह कहा कि ऐसे समय जब किसी के घर में गम का माहौल हो और वह भी देश के प्रधानमंत्री के यहां उसके बावजूद भी कुछ ऐसे लोग देश का सौहार्द्र बिगाड़ने की पूरी कोशिश करते हैं। हेमंत मालवीय पहले भी अपने कार्टून के माध्यम से कई लोगों के खिलाफ टिप्पणी लिखते हैं। वहीं थाने पर शिकायत के बाद धारा 188 में हेमंत मालवीय खिलाफ मामला दर्ज हुआ है।

शुक्रवार को की थी पोस्ट

Indecent comment on PM Modi’s mother by cartoonist: कार्टूनिस्ट हेमंत मालवीय ने शुक्रवार को लगभग 5:14 पर पीएम मोदी की मां के देहावसान के बाद एक पोस्ट डाली थी। कई लोगों ने फेसबुक पर लिखे इस पोस्ट पर कमेंट भी किया था लेकिन भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए थाने पर शिकायत दर्ज कराई गई। बड़ी संख्या में थाने पहुंचे कार्यकर्ताओं का कहना है कि देश के प्रधानमंत्री के ऊपर भी यदि इस तरह के लोग सोशल मीडिया पर कुछ भी और गलत बातें लिखेंगे तो इस बात को युवा मोर्चा कार्यकर्ता बिल्कुल भी सहन नहीं करेंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें