Vote Adhikar Yatra: भरी सभा में पीएम मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी, कांग्रेस-आरजेडी पर भड़के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कह दी ये बड़ी बात
भरी सभा में पीएम मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी, Indecent remarks against PM Modi in a public meeting in Bihar
Vote Adhikar Yatra. Image Source: file
पटनाः Vote Adhikar Yatra: बिहार में कांग्रेस की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ गुरुवार को तब विवादों में घिर गई जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपमानजनक टिप्पणी कर दी गई। विवादित टिप्पणी को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) हमलावर हो गई है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस मुद्दे पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को इस कुकृत्य के लिए माफी मांगनी चाहिए।
Vote Adhikar Yatra: गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि बिहार के दरभंगा में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और उनकी स्वर्गीय माताजी के लिए कांग्रेस और आरजेडी के मंच से जिस प्रकार गालियों से भरी अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है, वह न केवल निंदनीय है, बल्कि हमारे लोकतंत्र को भी कलंकित करने वाला है। राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की राजनीति अपने निम्न स्तर पर आ पहुँची है। उनको यह बर्दाश्त नहीं हो पा रहा है कि कैसे एक गरीब माँ का बेटा बीते 11 वर्षों से प्रधानमंत्री पद पर बैठा हुआ है और अपने नेतृत्व में देश को निरंतर आगे ले जा रहा है।
उन्होंने आगे लिखा कि यह साफ दर्शाता है कि कांग्रेस पार्टी अपने उस चाल-चरित्र में वापस लौट आई है, जिसके माध्यम से उसने हमेशा देश की राजनीतिक संस्कृति में जहर घोलने का काम किया। गुजरात के मुख्यमंत्री काल से लेकर आज तक गांधी परिवार ने मोदी जी के खिलाफ नफरत फैलाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी है। परंतु अब तो इन्होंने मर्यादा की सारी सीमाएँ लांघ दी हैं। यह हर माँ का, हर बेटे का अपमान है, जिसके लिए 140 करोड़ देशवासी उन्हें कभी माफ नहीं करेंगे।
बिहार के दरभंगा में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और उनकी स्वर्गीय माताजी के लिए कांग्रेस और आरजेडी के मंच से जिस प्रकार गालियों से भरी अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है, वह न केवल निंदनीय है, बल्कि हमारे लोकतंत्र को भी कलंकित करने वाला है।
राहुल गांधी के नेतृत्व में…
— Amit Shah (@AmitShah) August 28, 2025

Facebook



