Independence Day 2025: ‘किसान और पशुपालकों के खिलाफ अहितकारी नीति के सामने दीवार बनकर खड़ा हूं’, पीएम मोदी का लाल किले से एक और बड़ा ऐलान

Independence Day 2025: देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने लाल किले में 12वीं बार ध्वजारोहण किया।कार्यक्रम स्थल पर पहुँचने पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

  •  
  • Publish Date - August 15, 2025 / 09:19 AM IST,
    Updated On - August 15, 2025 / 12:25 PM IST

Independence Day 2025|| IMAGE- DD News File

HIGHLIGHTS
  • देश भर में आज धूमधाम से 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया जा रहा है।
  • पीएम नरेंद्र मोदी ने लाल किले में 12वीं बार ध्वजारोहण किया।
  • ध्वजारोहण के बाद पीएम मोदी लाल किले से देशवसियों को संबोधित किया।

नई दिल्ली: Independence Day 2025: देश भर में आज धूमधाम से 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया जा रहा है। एक तरफ जहां अलग-अलग राज्यों में मुख्यमंत्रियों ने ध्वजारोहण किया, तो वहीं दूसरी तरफ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले में 12वीं बार ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम स्थल पर पहुँचने पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उनकी अगवानी की।

ध्वजारोहण से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, “आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि यह सुअवसर सभी देशवासियों के जीवन में नया जोश और नई स्फूर्ति लेकर आए, जिससे विकसित भारत के निर्माण को नई गति मिले। जय हिंद!”

यह भी पढ़ें: Independence Day 2025 Chhattisgarh: राजधानी रायपुर में CM साय ने किया ध्वजारोहण, ले रहे हैं परेड की सलामी, देखें Live..

अहितकारी निति के सामने दीवार बनकर खड़ा है मोदी

Independence Day 2025: ध्वजारोहण के बाद पीएम मोदी ने लाल किले से देशवासियों को संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि, भारत के किसान, मछुआरे, पशुपालकों से जुड़ी किसी भी अहितकारी निति के सामने मोदी दीवार बांके खड़ा है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि, “पिछले साल अनाज के उत्पादन में मेरे देश के किसानों ने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। ये सामर्थ्य है मेरे देश का। उतनी ही जमीन लेकिन व्यवस्थाएं बदली, पानी पहुंचने लगा, अच्छे बीज मिलने लगे… आज भारत मछली उत्पादन में दुनिया में दूसरे नंबर पर है। आज भारत चावल, गेहूं, फल और सब्जी के उत्पादन में भी दूसरे नंबर पर पहुंच चुका है।”