Vice President Election of India: एनडीए के बाद आज INDIA गठबंधन करेगा उप-राष्ट्रपति उम्मीदवार के नाम का ऐलान!.. होने जा रही है बैठक..

‘इंडिया’ गठबंधन सोमवार को उपराष्ट्रपति पद के लिए विपक्षी उम्मीदवार के नाम पर चर्चा कर सकता है

  •  
  • Publish Date - August 17, 2025 / 09:50 PM IST,
    Updated On - August 18, 2025 / 07:11 AM IST

India Alliance's Vice Presidential Candidate || IMAGE- ibc24 news file

HIGHLIGHTS
  • इंडिया गठबंधन आज उपराष्ट्रपति उम्मीदवार पर करेगा चर्चा
  • सी पी राधाकृष्णन एनडीए उम्मीदवार घोषित
  • उपराष्ट्रपति चुनाव 9 सितंबर को होगा

India Alliance’s Vice Presidential Candidate: नई दिल्ली: विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन के नेता सोमवार सुबह उपराष्ट्रपति पद के लिए अपने संयुक्त उम्मीदवार के नाम पर चर्चा कर सकते हैं। सूत्रों ने बताया कि विपक्षी गठबंधन के नेता सोमवार सुबह 10.15 बजे राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे के कार्यालय में बैठक करेंगे। यह बैठक सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) द्वारा महाराष्ट्र के राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किए जाने के एक दिन बाद होगी। राधाकृष्णन तमिलनाडु से संबंध रखते हैं जहां 2026 में विधानसभा चुनाव होने हैं।

READ MORE: MP Weather Today Update: प्रदेश के 15 जिलों में होगी झमाझम बारिश.. नया सिस्टम एक्टिव, यात्रा से पहले देख लें कैसा रहेगा मौसम

India Alliance’s Vice Presidential Candidate: हालांकि सत्तारूढ़ भाजपा को लगता है कि आरएसएस की पृष्ठभूमि वाले राधाकृष्णन के नामांकन से विपक्ष का व्यापक, विशेषकर तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रमुक का समर्थन मिलेगा, लेकिन यह देखना बाकी है कि सोमवार को विपक्षी दल क्या रुख अपनाते हैं। भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने रविवार को पार्टी संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद राधाकृष्णन के नामांकन की घोषणा करते हुए कहा कि राजग उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए आम सहमति बनाने के लिए विपक्षी दलों से बात करेगा। कांग्रेस नीत ‘इंडिया’ गठबंधन पहले ही चुनाव के लिए एक संयुक्त ‘गैर-राजनीतिक’ उम्मीदवार खड़ा करने के अपने फैसले की घोषणा कर चुका है। पिछले महीने निवर्तमान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे के कारण आवश्यक हुआ उपराष्ट्रपति पद का चुनाव नौ सितंबर को होना है।

प्रश्न 1. विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन उपराष्ट्रपति पद के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा कब करेगा?

उत्तर: विपक्षी गठबंधन सोमवार सुबह मल्लिकार्जुन खरगे के कार्यालय में बैठक कर संयुक्त उम्मीदवार के नाम पर चर्चा करेगा।

प्रश्न 2. सत्तारूढ़ एनडीए ने उपराष्ट्रपति पद के लिए किसे उम्मीदवार बनाया है?

उत्तर: एनडीए ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन को अपना उम्मीदवार घोषित किया है।

प्रश्न 3. उपराष्ट्रपति पद का चुनाव कब होगा?

उत्तर: निवर्तमान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद यह चुनाव 9 सितंबर को होगा।