भारत, चीन वैश्विक स्वच्छ ऊर्जा परिवर्तन का नेतृत्व कर रहे हैं : सीओपी30 अध्यक्ष

भारत, चीन वैश्विक स्वच्छ ऊर्जा परिवर्तन का नेतृत्व कर रहे हैं : सीओपी30 अध्यक्ष

  •  
  • Publish Date - November 11, 2025 / 02:58 PM IST,
    Updated On - November 11, 2025 / 02:58 PM IST

नयी दिल्ली, 11 नवंबर (भाषा) जलवायु परिवर्तन पर ‘‘संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क कन्वेंशन’’ की 30वीं वार्षिक बैठक (सीओपी30) के अध्यक्ष आंद्रे कोरेयो दो लागो ने वैश्विक ऊर्जा परिवर्तन में भारत और चीन की परिवर्तनकारी भूमिका की प्रशंसा की और कहा कि दोनों देशों ने जलवायु कार्रवाई को ‘‘स्पष्ट तरीके से अपनाया’’ है तथा वे दुनियाभर में स्वच्छ प्रौद्योगिकियों की लागत कम करने में मदद कर रहे हैं।

ब्राजील के बेलेम शहर में सीओपी-30 के उद्घाटन के दौरान आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में लागो ने कहा कि चीन ने इस एजेंडे को ‘‘असाधारण तरीके से अपनाया है’’, जिसमें पैमाना, तकनीक और वहनीयता जैसे तीन प्रमुख तत्वों का संयोजन किया गया है, जिसने पूरी दुनिया में स्वच्छ ऊर्जा प्रणालियों की ओर प्रगति को तेज किया है।

उन्होंने कहा कि भारत और चीन दोनों वैश्विक ऊर्जा परिवर्तन के भविष्य को आकार दे रहे हैं।

उन्होंने जलवायु परिवर्तन के खिलाफ लड़ाई में चीन के योगदान को लेकर एक सवाल पर कहा, ‘‘चीन के पास बहुत उन्नत तकनीक है और उसके पैमाने की केवल भारत से तुलना की जा सकती है। और भारत भी किसी न किसी रूप में वही कर रहा है क्योंकि उनके पास भी शानदार कंपनियां, इंजीनियर और बेहतरीन लोग हैं। वे दोनों एक ही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।’’

लागो ने कहा कि चीन के विशाल उत्पादन पैमाने ने मुख्य हरित प्रौद्योगिकियों की लागत कम करने में मदद की है जिससे पूरे विश्व पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है।

उन्होंने कहा, ‘‘अब हमारे पास दो बड़े बाज़ार होंगे (चीन और भारत), जो इस परिवर्तन की लागत को कम करेंगे क्योंकि दोनों देशों ने इस परिवर्तन को बहुत स्पष्ट रूप से अपनाया है।’’

सीओपी30 इस साल पेरिस समझौते की दसवीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है। यह सम्मेलन ऐसे समय हो रहा है जब दुनिया भू-राजनीतिक तनाव, युद्धों और अमेरिकी शुल्कों (टैरिफ) से उपजी आर्थिक अनिश्चितताओं का सामना कर रही है।

भाषा गोला अविनाश

अविनाश